ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय में अब हो सकेगी भारतीय संस्कृति की पढ़ाई, जानिए कैसे करें आवेदन

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय में इसी सत्र से नए पाठ्यक्रम की शुुरुआत होगी. कुलपति के अनुसार छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ यहां अब भारतीय संस्कृति की भी जानकारी दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:04 AM IST

कानपुर विश्वविद्यालय में अब हो सकेगी भारतीय संस्कृति की पढ़ाई, जानिए कैसे करें आवेदन.

कानपुर : एक ओर जहां सूबे के तमाम विवि में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग जैसे कई तकनीक पर आधारित नए पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं. वहीं शहर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में अनूठे पाठ्यक्रम- एमए इन हिंदू स्टडीज को शुरू करने का फैसला किया गया है. विवि के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी है तो जो दौर इस समय है. इसमें उनके लिए भारतीय संस्कृति व सभ्यता की जानकारी भी उतना ही महत्व रखती है. सोशल मीडिया के कई ऐसे प्लेटफार्म हैं. जहां पर एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी हिंदू सनातन का पुरजोर प्रचार करने में व्यस्त है, मगर विवि के इस पाठ्यक्रम में छात्रों को भारतीय ज्ञान के संवर्धन के विषय में प्रखर बनाया जाएगा.



दशकों पहले कैसे चलती थी अर्थव्यवस्था, क्या है भारतीय दर्शन, यह पढ़कर जानेंगे : छात्रों के लिए जहां तमाम पाठ्यक्रम इन दिनों काफी उलझाऊ और बहुत अधिक उपयोगी नहीं रह गए हैं. वहीं एमए इन हिंदू स्टडीज को लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय पाठक का कहना है यह एक पॉपुलर कोर्स है. जिसकी मांग बहुत अधिक है और लगातार बढ़ रही है. बेहतर रिस्पांस मिल सके. इसलिए इस पाठ्यक्रम को इस सत्र से शुरू करने का फैसला किया गया है. विवि के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइसेंस विभाग की ओर से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से डाॅ. प्रशांत ने बताया कि जब छात्र हिंदू स्टडीज की पढ़ाई करेंगे तो वह यह जान सकेंगे कि दशकों पहले हमारी अर्थव्यवस्था का संचालन कैसे होता था? भारतीय दर्शन शब्द खूब सुनने को मिलता है, लेकिन आखिर भारतीय दर्शन क्या है? भारतीय मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान का विकास हम पढ़ाएंगे. एक तरह से कहें तो छात्र इस कोर्स के माध्यम से भारतीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी हासिल कर सकेंगे.


ऐसे करें आवेदन : जो छात्र एमए इन हिंदू स्टडीज में दाखिला लेना चाहते हैं. वह विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते ही पाठ्यक्रम के लिए योग्यता, शुल्क समेत अन्य जानकारियां मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीएम योगी का दौरा आज, माफिया अतीक अहमद के गढ़ में करेंगे जनसभा

कानपुर विश्वविद्यालय में अब हो सकेगी भारतीय संस्कृति की पढ़ाई, जानिए कैसे करें आवेदन.

कानपुर : एक ओर जहां सूबे के तमाम विवि में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग जैसे कई तकनीक पर आधारित नए पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं. वहीं शहर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में अनूठे पाठ्यक्रम- एमए इन हिंदू स्टडीज को शुरू करने का फैसला किया गया है. विवि के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी है तो जो दौर इस समय है. इसमें उनके लिए भारतीय संस्कृति व सभ्यता की जानकारी भी उतना ही महत्व रखती है. सोशल मीडिया के कई ऐसे प्लेटफार्म हैं. जहां पर एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी हिंदू सनातन का पुरजोर प्रचार करने में व्यस्त है, मगर विवि के इस पाठ्यक्रम में छात्रों को भारतीय ज्ञान के संवर्धन के विषय में प्रखर बनाया जाएगा.



दशकों पहले कैसे चलती थी अर्थव्यवस्था, क्या है भारतीय दर्शन, यह पढ़कर जानेंगे : छात्रों के लिए जहां तमाम पाठ्यक्रम इन दिनों काफी उलझाऊ और बहुत अधिक उपयोगी नहीं रह गए हैं. वहीं एमए इन हिंदू स्टडीज को लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय पाठक का कहना है यह एक पॉपुलर कोर्स है. जिसकी मांग बहुत अधिक है और लगातार बढ़ रही है. बेहतर रिस्पांस मिल सके. इसलिए इस पाठ्यक्रम को इस सत्र से शुरू करने का फैसला किया गया है. विवि के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइसेंस विभाग की ओर से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से डाॅ. प्रशांत ने बताया कि जब छात्र हिंदू स्टडीज की पढ़ाई करेंगे तो वह यह जान सकेंगे कि दशकों पहले हमारी अर्थव्यवस्था का संचालन कैसे होता था? भारतीय दर्शन शब्द खूब सुनने को मिलता है, लेकिन आखिर भारतीय दर्शन क्या है? भारतीय मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान का विकास हम पढ़ाएंगे. एक तरह से कहें तो छात्र इस कोर्स के माध्यम से भारतीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी हासिल कर सकेंगे.


ऐसे करें आवेदन : जो छात्र एमए इन हिंदू स्टडीज में दाखिला लेना चाहते हैं. वह विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते ही पाठ्यक्रम के लिए योग्यता, शुल्क समेत अन्य जानकारियां मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीएम योगी का दौरा आज, माफिया अतीक अहमद के गढ़ में करेंगे जनसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.