कानपुर: कोरोना काल में कानपुर नगर निगम ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. नगर निगम ने नवंबर तक के लिए हाउस टैक्स को 10 फीसदी कम कर दिया है. शनिवार को हुई कानपुर नगर निगम की बैठक साल 2020 की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके अलावा इस बैठक में उप-सभापति का चुनाव हुआ और अनूप शुक्ला नगर निगम का उप-सभापति चुने गए. इसके बाद नगर निगम और जलकल के चालू वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद सभापति मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि नगर निगम का 11.98 अरब रुपये और जलकल का 1.85 करोड़ रुपए का बजट था. इस पर मंथन किया गया है. वहीं नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है. साथ ही मोतीझील लॉन का किराया दोगुना करने और पानी के नमूनों की टेस्टिंग का शुल्क भी बढ़ाया गया है. इसके साथ ही वसूली बढ़ाने को लेकर नवंबर तक वर्तमान हाउस टैक्स जोन करने पर 10 प्रतिशत तक छूट का भी प्रस्ताव पास हुआ. कार्यकारिणी में कुल 33 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से ज्यादातर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
कानपुर नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में रहकर में 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया गया, लेकिन बाकी सारी सुविधाएं महंगी कर दी गई, जैसे नगर निगम के पार्किंग में अब पहले से दो से तीन गुना ज्यादा शुल्क चुकाना होगा. इस तरह के कार्यक्रमों के लिए मोतीझील लॉन भी अब दोगुने दामों में बुक होगा. विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के अब एक हजार रुपये देने होंगे. पहले यह निशु:ल्क था. समिति कक्ष में करीब 3 घंटे चली बैठक के बाद महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम का 1198 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत हुआ है और जल कर विभाग के बजट पर मुहर लगी है.