कानपुर: एक ओर जहां अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा, वहीं इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए कानपुर में नगर निगम हर मंदिर को सजाएगा. मंदिरों के आसपास सफाई होगी. इतना हीं नहीं, गुरुद्वारा और चर्च को भी सजाया जाएगा और 5 दिन पहले से ही दीप जलेंगे. जानकारी मेयर प्रमिला पांडेय ने दी.
उन्होंने बताया कि कानपुर शहर के हर वार्ड में पार्षद 5100 दीप जलाएंगे. यहीं नहीं, हर घर में उत्सव के आयोजन को लेकर कई दिन पहले से तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी. मेयर की ओर से इस मामले में सभी पार्षदों और धर्म गुरुओं के साथ बैठक हो चुकी हैं. सभी ने आश्वास्त किया है, कार्यक्रम ऐसा होगा जो यादगार होगा.
पद यात्रा करेंगी मेयर, घर-घर जाएंगी: मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा सालों बाद ऐसा खुशी का मौका आया है. जब अयोध्या में रामलला का मंदिर बन गया है. ऐसे में कानपुर को भी राममय करने का जिम्मा हम सभी का है. बोलीं, 4 जनवरी से वो शहर में पद यात्रा शुरू करेंगी. गुरुवार को इसकी शुरुआत सिविल लाइंस स्थित परमट मंदिर से होगी. वहां से नवीन मार्केट, मुर्गा मार्केट समेत अन्य स्थानों पर वो खुद सबके घर जाएंगी. इसके अलावा 22 जनवरी से पहले रोज शहर में घर-घर कुण्डी खटकाकर लोगों से कहेंगी कि वो 22 जनवरी को दीपावली मनाएं.
रामलला मंदिर में चांदी का कलश भेंट करेंगी मेयर: मेयर प्रमिला पांडेय ने वार्ता के दौरान कहा कि वो शहर के रावतपुर गांव स्थित रामलला के मंदिर में चांदी का कलश भेंट करेंगी. उन्होंने काफी समय पहले यह संकल्प लिया था. मेयर ने कहा भगवान राम का सम्बंध कानपुर से रहा है. इसलिए इस शहर में अयोध्या जैसा हीं आयोजन और नजारा दिखेगा.