ETV Bharat / state

नगर निगम दस्ते ने पकड़ी प्रतिबंधित चार क्विंटल प्लास्टिक

कानरपुर में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दो लोडरों से 105 पैकेज प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की कटोरियां जब्त की गईं. वहीं, इनके मालिकों से जुर्माना वसूला गया.

कानरपुर नगर निगम.
कानरपुर नगर निगम.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:47 PM IST

कानरपुर: नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान प्रवर्तन दल ने दो लोडरों से 105 पैकेज प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की कटोरियां जब्त कीं. जब्त माल को दस्ते ने नगर निगम के भंडारण में रखवा दिया. वहीं, मालिक से दस्ते ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. प्रवर्तन दल ने इसी फैक्ट्री के ढाई क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लासों का जखीरा दो सितंबर को भी पकड़ा था, जिसमें 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था.

दादानगर से नयागंज ले जाई जा रही थी प्रतिबंधित प्लास्टिक
दस्ते के प्रभारी ने बताया कि दादा नगर पुल के नजदीक नाका लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था, तभी एक पिकअप को रोका गया. इसमें 60 पैकेजों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की कटोरियां लोड थीं. इसी दौरान उसके पीछे एक टेंपो लोडर भी साथ पकड़ा गया, जिसमें 45 कार्टन प्लास्टिक की कटोरियां लोड थीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. दोनों गाड़ियां एनके प्लास्टिक दादानगर से माल लेकर एयर सिस्टम सॉल्यूशन नयागंज जा रही थीं.

वसूला गया जुर्माना
दस्ते के प्रभारी ने बताया कि गाड़ियों ने प्रवर्तन दल का नाका देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उनको दौड़कर पकड़ लिया गया. गाड़ियों को तिरपाल से पूरा ढका गया था, जिससे किसी को शक न हो सके. पकड़ी गई प्रतिबंधित सामग्री का कुल वजन 4 क्विंटल से ऊपर है. मालिक से जुर्माने के रूप में 50 हजार रुपये वसूला गया. वहीं, जब्त किया गया पूरा माल नगर निगम मुख्यालय स्टोर में रख दिया गया है, जहां से इसको भाऊपुर पनकी कूड़ा प्लांट नष्ट करने के लिए भेज दिया जाएगा.

कानरपुर: नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान प्रवर्तन दल ने दो लोडरों से 105 पैकेज प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की कटोरियां जब्त कीं. जब्त माल को दस्ते ने नगर निगम के भंडारण में रखवा दिया. वहीं, मालिक से दस्ते ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. प्रवर्तन दल ने इसी फैक्ट्री के ढाई क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लासों का जखीरा दो सितंबर को भी पकड़ा था, जिसमें 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था.

दादानगर से नयागंज ले जाई जा रही थी प्रतिबंधित प्लास्टिक
दस्ते के प्रभारी ने बताया कि दादा नगर पुल के नजदीक नाका लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था, तभी एक पिकअप को रोका गया. इसमें 60 पैकेजों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की कटोरियां लोड थीं. इसी दौरान उसके पीछे एक टेंपो लोडर भी साथ पकड़ा गया, जिसमें 45 कार्टन प्लास्टिक की कटोरियां लोड थीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. दोनों गाड़ियां एनके प्लास्टिक दादानगर से माल लेकर एयर सिस्टम सॉल्यूशन नयागंज जा रही थीं.

वसूला गया जुर्माना
दस्ते के प्रभारी ने बताया कि गाड़ियों ने प्रवर्तन दल का नाका देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उनको दौड़कर पकड़ लिया गया. गाड़ियों को तिरपाल से पूरा ढका गया था, जिससे किसी को शक न हो सके. पकड़ी गई प्रतिबंधित सामग्री का कुल वजन 4 क्विंटल से ऊपर है. मालिक से जुर्माने के रूप में 50 हजार रुपये वसूला गया. वहीं, जब्त किया गया पूरा माल नगर निगम मुख्यालय स्टोर में रख दिया गया है, जहां से इसको भाऊपुर पनकी कूड़ा प्लांट नष्ट करने के लिए भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.