कानपुरः नगर निगम ने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जमीन और नुकसान की भरपायी के लिए सौ करोड़ रुपये की मांग की है. मेयर प्रमिला पांडेय ने यूपीएमआरसी के अधिकारियों से नगर निगम की कई जमीनों को लेने और निगम की संपत्तियों को क्षति पहुंचाने के एवज में करोड़ों रुपये की मांग की है. इसके लिए उन्होंने बकायदा पूरा विवरण भी उपलब्ध करवाया है.
![कानपुर नगर निगम ने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मांगे सौ करोड़ रुपये](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-nagar-nigam-demand-metro-pkg-7203460_16022021154635_1602f_1613470595_759.jpg)
मेट्रो की जरूरत, लेकिन निगम की हो भरपाई
नगर निगम में बैठक के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने एक ओर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों की तेज गति से काम करने की तारीफ की. वहीं दूसरी ओर फौरन सख्त लहजे में नगर निगम की जमीन का मेट्रो निर्माण में इस्तेमाल और निगम की प्रॉपर्ट्री के नुकसान पहुंचाने के एवज में 98.51 करोड़ रुपये के भुगतान करने की मांग की है.
![कानपुर मेट्रो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-nagar-nigam-demand-metro-pkg-7203460_16022021154635_1602f_1613470595_978.jpg)
इतना हुआ नगर निगम का नुकसान
महापौर ने बताया कि मेट्रो के निर्माण के चलते करोड़ों रुपये के कीमत की 14 हजार स्ट्रीट लाइटों को हटा दिया गया. इसके साथ ही ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क, नगर आयुक्त के प्रशासनिक भवन समेत तुलसी उपवन की जमीने ले ली गयीं. लेकिन यूपीएमआरसी की ओर से अभीतक किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया गया है. इतना ही नहीं यूजर चार्ज भी नहीं दिया जा रहा है.
लखनऊ की तर्ज पर रखी मांग
लखनऊ में मेट्रो निर्माण के दौरान हुए नगर निगम के नुकसान की भरपायी मेट्रो ने की थी. इसी तर्ज पर कानपुर नगर निगम भी यूपीएमआरसी से नुकसान की मांग रखी है. बहरहाल अब निगम के अधिकारी नुकसान का पूरा विवरण लिस्ट बनाकर मेट्रो कॉरपोरेशन को सौपेंगे.