कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने एक मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी की जान बचाई. मानसिक तनाव में चल रहे मिमिक्री आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि रात 12 बजे मेरा सुसाइड लाइव देखिए.
मिमिक्री आर्टिस्ट की पोस्ट देखने के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को फोन किया और मदद मांगी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब मिमिक्री आर्टिस्ट के घर पहुंची तो उसने मौत को गले लगाने का पूरा इंतजाम कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और इस तरह का कदम उठाने का कारण पूछा तो उसने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तौर पर परेशान था.
दरअसल, अर्पित पिछले कई सालों से मिमिक्री आर्टिस्ट का काम कर रहा था. हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के दौर में जब उसे काम नहीं मिला तो वह आर्थिक तंगी की चपेट में आ गया. जिसके चलते घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था.
नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित भड़ाना ने बताया कि अब अर्पित पूरी तरह ठीक है. उसे कई लोगों ने मदद का भरोसा दिया है. साथ ही उसने कहा कि अब वह इस तरह की कोई पोस्ट अपलोड नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें- कुर्सी पर बैठे-बैठे निकल गई शख्स की जान