कानपुरः मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है. कानपुर में मेट्रो ने साल 2040 तक की जनसंख्या के हिसाब से तैयारी की है. मेट्रो ने 80 मीटर लंबा स्टेशन बनाए हैं, जिनमें 4 कोच की मेट्रो आराम से आ सकती है. मेट्रो ने बढ़ती आबादी के हिसाब से जो सर्वे किया है, उसके मुताबिक साल 2040 में 6 कोच की मेट्रो की जरूरत पड़ेगी. छह कोच के लिए 140 मीटर लंबे स्टेशन चाहिए होंगे, जिसके हिसाब से मेट्रो जगह छोड़कर चल रहा है.
2022 तक पहले चरण का काम होगा पूरा
बता दें कि कानपुर मेट्रो के पहले चरण का काम साल 2022 में पूरा होगा. जिसमें 8 स्टेशनों के बीच मेट्रो चलेगी. आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. पहली तीन कोच की मेट्रो चलेगी.
मेट्रो अधिकारी इस तरह की तैयारी कर रहे हैं कि अगर पहले ही दिन यात्री लोड अच्छा रहा तो उसे अगले ही दिन चार कोच कर दिया जाएगा. जिन कोच में चालक बैठते हैं, उनमें 319 यात्रियों की क्षमता होती है. जो बीच के कोच होते हैं, उनकी क्षमता 336 यात्रियों की होती है.
इस तरह एक कोच जुड़ते ही 336 और यात्रियों को ले जाने की क्षमता बढ़ जाएगी. आबादी और रूट पर चलने वाले ट्रैफिक के आकलन के हिसाब से कानपुर मेट्रो ने जो आकलन किया है. उस मुताबिक 20 वर्ष में 4 कोच से ज्यादा कोच की जरूरत शहर को नहीं पड़ेगी.