ETV Bharat / state

'नाना' टीबीएम के नेतृत्व में कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास, जानें किस तरह पूरा हुआ काम - कानपुर की खबरें

नाना टीबीएम ने कानपुर मेट्रो (Nana TBM Kanpur Metro) डाउनलाइन में अब तक कुल 733 रिंग्स लगाए हैं. मंगलवार को पहले टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) 'नाना' का ब्रेकथ्रू के लिए तैयार हुई है.

कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास
कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 12:11 PM IST

कानपुर: शहर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के अंतर्गत बड़ा चौराहा से फूलबाग-नयागंज स्टेशन स्ट्रेच में मंगलवार को टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) 'नाना' ब्रेकथ्रू के लिए तैयार हुआ है. चार जुलाई को बड़ा चौराहा से टनल निर्माण कार्य को शुरू करते हुए 'नाना' टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पर बने रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंच गई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी सुशील कुमार (MD Sushil Kumar) समेत कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

यूपीएमआरसी (UPMRC) के अफसरों ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर तेजी से बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में हमने यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि 'नाना' टनल बोरिंग मशीन (Nana TBM) के अगले हिस्से में लगा कटरहेड घूमते हुए अपने ब्लेड से धरती को काटकर सुरंग का निर्माण करते हुए आगे बढ़ता है. इसके काम को आसान बनाने के लिए मशीन के विभिन्न प्वाइंट्स से पानी और फोम का बहाव किया जाता है. मंगलवार को जब यह कटरहेड रिट्रीवल शाफ्च की दीवार काटते हुए फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचा तो तालियों की गड़गड़ाहट से सभी ने इसका स्वागत किया. इसके साथ ही 'नाना' टीबीएम ने बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच डाउनलाइन पर 1025 मीटर की दूरी पूरी की. जो अपने आप में कानपुर और उत्तर प्रदेश मेट्रो दोनों के लिए ही एक बड़ी उपलब्धि है. शहर के सबसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में से एक के नीचे से गुजरते हुए, जहां कई पुरानी इमारतें भी थी. इस मशीन द्वारा चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरी सुरक्षा के साथ पूरा किया.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी सुशील कुमार ने दी जानकारी

बता दें कि फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंचने के साथ ही 'नाना' टीबीएम ने अपने भूमिगत सुरंग निर्माण का पहला पड़ाव पूरा कर लिया गया है. वहीं, रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंचने के दौरान अब तक मशीन ने 733 रिंग्स लगाए हैं. शाफ्ट से टीबीएम के निकाले जाने के बाद 6 और रिंग्स लगाए जाएंगे. इस तरह से बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच ‘डाउनलाइन‘ पर भूमिगत टनलिंग का कार्य पूरा हो जाएगा. दूसरी तरफ ‘अपलाइन‘ में भी ‘तात्या‘ टनल बोरिंग मशीन सुरक्षित और सुचारू तरीके से आगे बढ़ते हुए लगभग 615 मीटर तक टनल का निर्माण कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- नानाराव पार्क में होगा योगा सेंटर, बनेंगे बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डेन

कानपुर: शहर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के अंतर्गत बड़ा चौराहा से फूलबाग-नयागंज स्टेशन स्ट्रेच में मंगलवार को टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) 'नाना' ब्रेकथ्रू के लिए तैयार हुआ है. चार जुलाई को बड़ा चौराहा से टनल निर्माण कार्य को शुरू करते हुए 'नाना' टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पर बने रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंच गई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी सुशील कुमार (MD Sushil Kumar) समेत कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

यूपीएमआरसी (UPMRC) के अफसरों ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर तेजी से बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में हमने यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि 'नाना' टनल बोरिंग मशीन (Nana TBM) के अगले हिस्से में लगा कटरहेड घूमते हुए अपने ब्लेड से धरती को काटकर सुरंग का निर्माण करते हुए आगे बढ़ता है. इसके काम को आसान बनाने के लिए मशीन के विभिन्न प्वाइंट्स से पानी और फोम का बहाव किया जाता है. मंगलवार को जब यह कटरहेड रिट्रीवल शाफ्च की दीवार काटते हुए फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचा तो तालियों की गड़गड़ाहट से सभी ने इसका स्वागत किया. इसके साथ ही 'नाना' टीबीएम ने बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच डाउनलाइन पर 1025 मीटर की दूरी पूरी की. जो अपने आप में कानपुर और उत्तर प्रदेश मेट्रो दोनों के लिए ही एक बड़ी उपलब्धि है. शहर के सबसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में से एक के नीचे से गुजरते हुए, जहां कई पुरानी इमारतें भी थी. इस मशीन द्वारा चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरी सुरक्षा के साथ पूरा किया.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी सुशील कुमार ने दी जानकारी

बता दें कि फूलबाग-नयागंज मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंचने के साथ ही 'नाना' टीबीएम ने अपने भूमिगत सुरंग निर्माण का पहला पड़ाव पूरा कर लिया गया है. वहीं, रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंचने के दौरान अब तक मशीन ने 733 रिंग्स लगाए हैं. शाफ्ट से टीबीएम के निकाले जाने के बाद 6 और रिंग्स लगाए जाएंगे. इस तरह से बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच ‘डाउनलाइन‘ पर भूमिगत टनलिंग का कार्य पूरा हो जाएगा. दूसरी तरफ ‘अपलाइन‘ में भी ‘तात्या‘ टनल बोरिंग मशीन सुरक्षित और सुचारू तरीके से आगे बढ़ते हुए लगभग 615 मीटर तक टनल का निर्माण कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- नानाराव पार्क में होगा योगा सेंटर, बनेंगे बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डेन

Last Updated : Dec 7, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.