कानपुर: एक ओर जहां जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत शहर के 70 साल पुराने ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम-ग्रीनपार्क में विजिटल गैलरी बनवाकर खेलप्रेमियों, सेलिब्रिटी, खिलाड़ियों व प्रशासनिक अफसरों का ध्यान खींचने का काम किया है, वहीं, दूसरी ओर ग्रीनपार्क स्टेडियम में घटती दर्शक क्षमता व अन्य असुविधाओं के चलते पिछले काफी समय से ग्रीनपार्क को मैच नहीं मिल रहे हैं.
करीब एक साल पहले स्टेडियम में रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज के कुछ मैच जरूर खेले गए थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले कई माह से यहां नहीं आए. इस वजह से अब शहर के लाखों क्रिकेटप्रेमी बहुत अधिक निराश हैं. आईपीएल सीजन 2023 का भी कोई मैच ग्रीनपार्क को नहीं मिला. क्रिकेट जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि मैच न मिलना ही यह दर्शाता है कि आपके स्टेडियम में कोई न कोई कमी है. हालांकि, अब कानपुर के कमिश्नर डा.राजशेखर ने ग्रीनपार्क में भारतीय क्रिकेट टीम का मैच कराने के लिए अपने स्तर से कवायद शुरू कर दी है.
ग्रीनपार्क स्टेडियम को जल्द ही मैच मिलने की आस इसलिए भी जग गई है, क्योंकि अप्रैल में ही अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने जहां 15 अप्रैल को शहर आकर ग्रीनपार्क स्टेडियम का दौरा किया था. वहीं, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने ग्रीनपार्क पहुंचकर स्टेडियम की व्यवस्थाओं को परखा था. दोनों ही अफसरों के दौरे में कानपुर के कमिश्नर डा.राजशेखर साथ थे. उन्होंने स्टेडियम की खूबियों को बयां किया. साथ ही उप्र क्रिकेट एसोसिशएन व बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों से पत्राचार का आग्रह किया, जिससे जल्द से जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे ग्रीनपार्क की पिच पर चौके-छक्कों की बारिश कर सकें.
ये भी पढ़ेंः High court: मथुरा की अदालत में ही होगी श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई