ETV Bharat / state

कानपुर में छात्रा के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक देने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार - कानपुर की छात्रा को धमकी

कानपुर में एक युवक ने नाबालिग छात्रा को टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक देने की धमकी दी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Etv bharat
कानपुर युवक ने युवती को टुकड़े कर फेकने की दी धमकी,पुलिस ने भेजा जेल।
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:13 AM IST

कानपुरः शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र (naubasta police station area) के किदवई नगर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसके साथ कई महीनों से छेड़खानी (flirting) कर रहा है. युवक ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दी है. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छात्रा का आरोप है कि मोहम्मद फैज नाम का युवक उसे आए दिन परेशान करता है. स्कूल और कोचिंग आते-जाते फब्तियां कसता है. पहले तो घरवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

छात्रा का आरोप है कि 25 नवंबर को आरोपी युवक घर के बाहर आया और छात्रा व परिवार को देख लेने की धमकी देने लगा.छात्रा से कहा कि तुम्हारे टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा. तुम लोगों ने मेरे खिलाफ छेड़खानी की FIR दर्ज कराई है, पिता से कहा कि अब तुम्हारी बेटी को घर से उठा ले जाऊंगा, इसके बाद टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. अब मैं शादी इसी से करूंगा, चाहे तुम लोगों को गोली क्यों न मारनी पड़े. शोहदे ने नस काटने की धमकी भी दी.

दोबारा रिपोर्ट दर्ज होने पर मामला अफसरों की जानकारी में आया. आनन-फानन में पुलिस ने बेकनगंज थाना क्षेत्र की हलीम चौकी क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद फैज को धर दबोचा. उसे जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

कानपुरः शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र (naubasta police station area) के किदवई नगर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसके साथ कई महीनों से छेड़खानी (flirting) कर रहा है. युवक ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दी है. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छात्रा का आरोप है कि मोहम्मद फैज नाम का युवक उसे आए दिन परेशान करता है. स्कूल और कोचिंग आते-जाते फब्तियां कसता है. पहले तो घरवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

छात्रा का आरोप है कि 25 नवंबर को आरोपी युवक घर के बाहर आया और छात्रा व परिवार को देख लेने की धमकी देने लगा.छात्रा से कहा कि तुम्हारे टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा. तुम लोगों ने मेरे खिलाफ छेड़खानी की FIR दर्ज कराई है, पिता से कहा कि अब तुम्हारी बेटी को घर से उठा ले जाऊंगा, इसके बाद टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. अब मैं शादी इसी से करूंगा, चाहे तुम लोगों को गोली क्यों न मारनी पड़े. शोहदे ने नस काटने की धमकी भी दी.

दोबारा रिपोर्ट दर्ज होने पर मामला अफसरों की जानकारी में आया. आनन-फानन में पुलिस ने बेकनगंज थाना क्षेत्र की हलीम चौकी क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद फैज को धर दबोचा. उसे जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.