कानपुर : जिले के डीएम विशाख अय्यर मंगलवार को आम आदमी बनकर उर्सला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर डीएम ने सभी लोगों की तरह इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. निरीक्षण के दौरान डीएम विशाख अय्यर को अस्पताल में भारी खामियां मिलीं.
बता दें, कि जिलाधिकारी को उर्सला हॉस्पिटल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के नदारत रहने की शिकायत मिली थी. उर्सला अस्पताल में भारी खामियों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में अस्पताल में डॉक्टरों के समय से न आने व अस्पताल परिसर में गंदगी फैली होने की बात कही गई थी. इसके अलावा मरीजों के लिए सुविधाओं का आभाव भी बताया गया था. इस मामले की जांच करने के लिए जिलाधिकारी मंगलवार को उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे.
![मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे डीएम, मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-image-up10075_05102021112341_0510f_1633413221_8.jpg)
इस दौरान डीएम को अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ओपीडी के कई कमरे बंद मिले. इसके अलावा अस्पताल परिसर में इधर-उधर गंदगी फैली मिली. अस्पताल में मिली खामियों के संबंध में जिलाधिकारी विशाख अय्यर ने अस्पताल के डायरेक्टर और सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है.
![मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे डीएम, मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-image-up10075_05102021112341_0510f_1633413221_597.jpg)
अस्पताल परिसर में ये मिलीं खामियां
- ओपीडी(OPD) के कमरे बंद मिले.
- अस्पताल में कई डॉक्टर नदारत मिले.
- अस्पताल में गंदगी की भरमार मिली.
- रजिस्ट्रेशन काउंटर 4 में से सिर्फ 2 कर्मचारी मिले.
- मरीजों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं मिली.
- अस्पताल की व्यवस्था अस्त-व्यस्त मिली.