कानपुरः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने जिले में सामुदायिक प्रसार को रोका जा सके, इसके लिए शहरवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
![coronavirus.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6808733_196_6808733_1586973600820.png)
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने कहा कि, तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों को अगर बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या हो रही है तो वह तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें.
वहीं कंट्रोल रूम नंबर 1800 180 51 59 पर इसकी सूचना दे सकते हैं या फिर चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0 512 333 810 पर सूचना दे सकते हैं. ऐसे लोगों का सैंपल लेकर उनका परीक्षण करने के बाद इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से घरों के बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.