ETV Bharat / state

जोन-4 के 5 परिसरों में हो रहा था अवैध निर्माण, कानपुर विकास प्राधिकरण ने किया सील - पांच अवैध परिसर सील

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने जोन-4 में पांच अवैध परिसरों को सील कर दिया है.

ETV Bharat
ETV Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:45 PM IST

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के आला अफसरों ने यह ठान लिया है, कि वह शहर में न तो भूमाफिया की जमीनों पर भवन बनने देंगे, न ही किसी तरह के अवैध निर्माण को होने देंगे. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार को केडीए वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर जोन-4 में 5 परिसरों को सील कर दिया गया. जैसे ही केडीए के अफसर भवनों को सील करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद श्रमिक और ठेकेदार भाग खड़े हुए है. कई घंटों की कार्रवाई के दौरान भवन से जुड़ा कोई व्यक्ति डरकर नहीं पहुंचा. सील की कवायद के दौरान भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही. पुलिस की कई गाड़िया देख आसपास के लोग बहुत देर तक दहशत में भी रहे.

केडीए के जनसंपर्क अधिकारी एसबी राय ने बताया कि जोन-4 के तहत के ब्लाक किदवई नगर, आनंदपुरी, सुजातगंज और सनिगवां में बन रहे अवैध निर्माण को फिलहाल सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब अगर इन भवनों को ढहाया जाना है तो इस संबंध में फैसला केडीए वीसी करेंगे. वहीं, कुछ दिनों पहले ही केडीए वीसी के निर्देश पर गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक भूमाफिया की करीब 20 करोड़ रुपये की जमीन को 20 मिनट में अफसरों ने बुलडोजर दौड़ाकर स्वाहा कर दिया था.

बड़ा सवाल, कैसे हो जाते हैं अवैध निर्माण: केडीए के आला अफसर जहां एक ओर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रहे हैं, वहीं अधीनस्थ अफसरों की कृपा से बिल्डर और ठेकेदार शहर के तमाम स्थानों में इमारतें तानते जा रहे हैं. आला अफसरों के पास आए दिन ही अवैध निर्माण होने की सूचना पहुंच जाती है. हालांकि, बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर अवैध निर्माण हो कैसे जाते हैं?

यह भी पढ़ें: एक क्लिक पर खरीदीए गैर-विवादित प्लॉट, केडीए करेगा मदद

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के आला अफसरों ने यह ठान लिया है, कि वह शहर में न तो भूमाफिया की जमीनों पर भवन बनने देंगे, न ही किसी तरह के अवैध निर्माण को होने देंगे. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार को केडीए वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर जोन-4 में 5 परिसरों को सील कर दिया गया. जैसे ही केडीए के अफसर भवनों को सील करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद श्रमिक और ठेकेदार भाग खड़े हुए है. कई घंटों की कार्रवाई के दौरान भवन से जुड़ा कोई व्यक्ति डरकर नहीं पहुंचा. सील की कवायद के दौरान भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही. पुलिस की कई गाड़िया देख आसपास के लोग बहुत देर तक दहशत में भी रहे.

केडीए के जनसंपर्क अधिकारी एसबी राय ने बताया कि जोन-4 के तहत के ब्लाक किदवई नगर, आनंदपुरी, सुजातगंज और सनिगवां में बन रहे अवैध निर्माण को फिलहाल सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब अगर इन भवनों को ढहाया जाना है तो इस संबंध में फैसला केडीए वीसी करेंगे. वहीं, कुछ दिनों पहले ही केडीए वीसी के निर्देश पर गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक भूमाफिया की करीब 20 करोड़ रुपये की जमीन को 20 मिनट में अफसरों ने बुलडोजर दौड़ाकर स्वाहा कर दिया था.

बड़ा सवाल, कैसे हो जाते हैं अवैध निर्माण: केडीए के आला अफसर जहां एक ओर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रहे हैं, वहीं अधीनस्थ अफसरों की कृपा से बिल्डर और ठेकेदार शहर के तमाम स्थानों में इमारतें तानते जा रहे हैं. आला अफसरों के पास आए दिन ही अवैध निर्माण होने की सूचना पहुंच जाती है. हालांकि, बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर अवैध निर्माण हो कैसे जाते हैं?

यह भी पढ़ें: एक क्लिक पर खरीदीए गैर-विवादित प्लॉट, केडीए करेगा मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.