ETV Bharat / state

Kanpur News: गंगा किनारे पहला गोल्फ क्लब तैयार कराएगा केडीए, 25 एकड़ जमीन चिह्नित - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) गोल्फ खेलने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. शहर में 18 गोल वाला गोल्फ क्लब बनाने की तैयारी की जा रही है.

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:44 PM IST

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया.

कानपुर: शहर में जो लोग गोल्फ खेलने के शौकीन हैं. उनके लिए बहुत अच्छी खबर है. शहर में क्रिकेट, फुटबाल से इतर गोल्फ खेलने वालों को अब कानपुर विकास प्राधिकरण खेलने का मौका देगा. केडीए की ओर से पहला गोल्फ क्लब बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है.

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने सोमवार को बताया कि शहर के रमणीय स्थलों में शामिल गंगा बैराज स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास ही 25 एकड़ जमीन पर 18 गोल वाला गोल्फ क्लब बनाया जाएगा. इस जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने चिह्नित कर लिया है. साथ ही कई निजी कंपनियों से बात कर इसका खाका खींचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गंगा बैराज के साथ ही केडीए की प्राथमिकता में न्यू कानपुर सिटी भी इस योजना में शामिल है. इस योजना के तहत शहर में गोल्फ क्लब बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि केडीए गोल्फ ऑन टॉप के कांसेप्ट पर भी काम कर रहा है. जहां शहर के रिहायशी इलाकों में यह कांसेप्ट बहुत अधिक प्रचलित है. ऐसे में उक्त योजना के तहत जिन्हें आवास मिलेगा. वह गोल्फ क्लब का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल, केडीए ने कुछ दिनों पहले जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कराया था. उसी समय यह तय कर लिया गया था कि अब गंगा बैराज के पास गोल्फ क्लब बनेगा.



वाटर स्पोर्ट्स व गोल्फ क्लब का रोमांच एक साथ- केडीए ने गंगा बैराज के पास जिस जमीन पर गोल्फ क्लब बनाने का फैसला किया है. उसी के पास ही बने बोट क्लब में अब लोग वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं. केडीए अफसरों ने कहा कि जैसे ही गोल्फ क्लब बन जाएगा तो यहां का रोमांच दो गुना हो जाएगा. यहां चारों ओर गंगा का खूबसूरत नजारा होगा. साथ ही गोल्फ प्रेमी यहां गोल्फ खेल का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर मोटर बोट व स्टीमर का भी आनंद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Basti Crime News: दीवार में सेंध लगाकर SBI में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं तोड़ने पाए चोर

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया.

कानपुर: शहर में जो लोग गोल्फ खेलने के शौकीन हैं. उनके लिए बहुत अच्छी खबर है. शहर में क्रिकेट, फुटबाल से इतर गोल्फ खेलने वालों को अब कानपुर विकास प्राधिकरण खेलने का मौका देगा. केडीए की ओर से पहला गोल्फ क्लब बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है.

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने सोमवार को बताया कि शहर के रमणीय स्थलों में शामिल गंगा बैराज स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास ही 25 एकड़ जमीन पर 18 गोल वाला गोल्फ क्लब बनाया जाएगा. इस जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने चिह्नित कर लिया है. साथ ही कई निजी कंपनियों से बात कर इसका खाका खींचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गंगा बैराज के साथ ही केडीए की प्राथमिकता में न्यू कानपुर सिटी भी इस योजना में शामिल है. इस योजना के तहत शहर में गोल्फ क्लब बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि केडीए गोल्फ ऑन टॉप के कांसेप्ट पर भी काम कर रहा है. जहां शहर के रिहायशी इलाकों में यह कांसेप्ट बहुत अधिक प्रचलित है. ऐसे में उक्त योजना के तहत जिन्हें आवास मिलेगा. वह गोल्फ क्लब का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल, केडीए ने कुछ दिनों पहले जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कराया था. उसी समय यह तय कर लिया गया था कि अब गंगा बैराज के पास गोल्फ क्लब बनेगा.



वाटर स्पोर्ट्स व गोल्फ क्लब का रोमांच एक साथ- केडीए ने गंगा बैराज के पास जिस जमीन पर गोल्फ क्लब बनाने का फैसला किया है. उसी के पास ही बने बोट क्लब में अब लोग वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं. केडीए अफसरों ने कहा कि जैसे ही गोल्फ क्लब बन जाएगा तो यहां का रोमांच दो गुना हो जाएगा. यहां चारों ओर गंगा का खूबसूरत नजारा होगा. साथ ही गोल्फ प्रेमी यहां गोल्फ खेल का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर मोटर बोट व स्टीमर का भी आनंद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Basti Crime News: दीवार में सेंध लगाकर SBI में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं तोड़ने पाए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.