कानपुरः जनपद के रावतपुर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को दीपक नाम के एक युवक का शव पाया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर हत्या में शामिल एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अवैध संबंधों के चलते दीपक की हत्या करने की बात कबूली है.
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शुक्रवार को बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज इलाके के निवासी दीपक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था. बीती 13 जनवरी की रात 10 बजे वह खाना खाकर दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. जबकि शनिवार की सुबह घर के पास के खाली मैदान में उसकी रक्तरंजित लाश मिली थी. इलाकाई लोगों ने मैदान में शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से रक्तरंजित ईंट भी बरामद कर लिया था. युवक की हत्या ईंट से सिर कुचलकर की गई थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने नशेबाजी में युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी.
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि इस हत्या में गिरफ्तार आरोपी पंकज की मां आशा का दीपक से प्रेम संबंध था. जिससे आहत होकर पंकज और उसके मामा बदन सिंह ने दीपक की हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया दीपक उसकी मां आशा से पैसे की मांग भी करता था. अभियुक्तों ने बताया कि हत्या वाले दिन भी दीपक शराब पीकर पंकज के घर पर आकर गाली गलौज व उपद्रव किया था. आरोपियों ने बताया कि दीपक आए दिन शराब पीकर पंकज के घर पर आकर गाली गलौज करता था. जिस कारण पंकज की मां आशा भी परेशान हो चुकी थी. पंकज की मां ने जब अपने प्रेमी दीपक से संबंध रखने से मना कर दिया तो दीपक ने आशा को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. जिससे आहत होकर पंकज और उसके मामा बदन सिंह ने और पंकज की मां आशा ने साजिश रच कर दीपक की हत्या कर दी.