कानपुर: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के चकत्तापुर गांव में 12 से अधिक दबंगों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर कहर बरपाया. इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़ित का बिल्हौर पुलिस पर आरोप है कि उनके शिकायती पत्र को थाने में कई बार बदलवाया गया. पीड़ित के मुताबिक, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट तो लिख ली गई. लेकिन, दलितों को केवल आश्वासन दिया गया. पीड़ित का कहना है कि गांव के एक शख्स के पुआल में उनका मवेशी चला गया था. इसके चलते विवाद हो गया. इस संबंध में सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.
कानपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में प्राप्त तहरीर के अनुसार, थाना बिल्हौर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है. विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है. प्रकरण में ग्राम चकत्तापुरवा थाना बिल्हौर में दो पक्षों में मारपीट हो जाने के कारण दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे. प्रथम पक्ष की तहरीर प्राप्त होने के बाद तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है. द्वितीय पक्ष से भी तहरीर प्राप्त कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारें आपस में भिड़ने से 4 की मौत, 4 घायल