कानपुर : जिले के साढ़ इलाके में साेमवार की देर रात 2 भाइयाें में विवाद हाे गया. सूचना मिलने पर पीआरवी 0407 पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही एक पक्ष के दबंगाें ने पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने मामले में एक युवक काे हिरासत में लिया है. 2 दिन पहले भी दबंगों ने दूसरे मामले में पीआरपी पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया था. इससे गाड़ी के शीशे टूट गए थे.
घटना साढ़ इलाके के रातेपुर गांव की है. गांव के रहने वाले 2 भाइयाें में जमीन काे लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित छोटू सिंह ने बताया कि साेमवार की रात इसी मामले काे लेकर उसके चाचा के लड़के बीरेंद्र से उसका झगड़ा हाे गया. बीरेंद्र उसके पिता के साथ भी गाली गलौज कर रहा था. इसका उसने विराेध किया ताे वह मारपीट पर उतारू हाे गया. इससे परेशान हाेकर उसने डायल 112 पर सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पीआरवी 0407 कुछ ही देर में गांव में पहुंच गई.
पुलिस को देख बीरेंद्र पक्ष के अन्य लाेग भी जुट गए. सभी ने पुलिस वाहन काे घेरकर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में पुलिस वाहन के शीशे टूट गए. पुलिस कर्मियाें ने किसी तरह से खुद काे बचाया. इसके बाद सख्ती दिखाते हुए आरोपी बीरेंद्र को हिरासत में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अन्य आराेपियाें पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रविदास जयंती पर चप्पे-चप्पे पर रहेगा सख्त पहरा, सुरक्षा के ये इंतजाम रहेंगे