कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैला हुआ है, जिसको लेकर लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले लॉकडाउन का फैसला 14 अप्रैल तक किया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया था.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. 20 तारीख को कानपुर कोर्ट खोलने की संभावना थी, लेकिन उसे रोककर 27 अप्रैल तक पूर्णतया जिला न्यायालय बंद करने का आदेश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जहां पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि यदि 20 अप्रैल तक स्थिति कुछ सामान रहती है तो कुछ संस्थाएं खोली जाएंगी.
वहीं कोर्ट के भी खोले जाने की जानकारी मिली थी कि 20 अप्रैल से कोर्ट खोले जाएंगे. कल कानपुर महानगर में कोर्ट परिसर में सैनिटाइजेशन भी कराया गया था. हाईकोर्ट के आदेश पर जनपद कोर्ट कचहरी को 27 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा.