कानपुर: महानगर में कूड़ा जलाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रदूषण को देखते हुए कमिश्नर ने कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने आज पैदल ही भ्रमण कर नगर का निरीक्षण किया.
भ्रमण के दौरान परशुराम वाटिका स्थित शिव मंदिर के पास कमिश्नर को कूड़ा जलता मिला. जिसके बाद उन्होंने तत्काल नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि इस तरह के कूड़े जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर लिखवाएं और अगर सफाई कर्मचारी इस तरह का कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी प्रशासनिक और विधिक कारवाई भी करें.
कमिश्नर ने कहा कि कूड़ा जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. जिसके लिए बाकायदा शासन ने कूड़ा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है. फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई बहुत जरूरी है और नियमानुसार दंड का भी प्रावधान किया गया है.
कमिश्नर के निरीक्षण में खुली पीडब्ल्यूडी की पोल
वहीं जब कमिश्नर डॉ. राजशेखर पैदल ही गंगा बैराज मार्ग पर विष्णुपुरी में कोहना थाने के चौराहे पर पहुंचे तो सड़क बीचो-बीच धंसी हुई मिली. वहीं वीएसएसडी कॉलेज की दीवार से सटी सड़क भी सीवर लाइन के कारण धंसी मिली. जिस पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मरम्मत करने के निर्देश दिए.
शिकायतों का तुरंत करें निस्तारणः कमिश्नर
उन्होंने नगर अयुक्त से कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक दिन कॉल सेंटर और हेल्प डेस्क पर आने वाले सफाई सम्बन्धी समस्या और शिकायतों का उसी दिन शाम को सम्बंधित ज़ोनल ऑफ़िसर और सफाई नायक को उपलब्ध कराते हुए, अगले दिन उन सभी शिकायतों और समस्याओं को निराकरण करा दिया जाय. साथ ही आवेदक को कॉल कर सूचित भी किया जाए कि उनकी समस्याओं का निस्तारण हो गया है.