ETV Bharat / state

CCTV Footage: चलती ट्रेन से उतर रही महिला का फिसला पैर, सिपाही ने बचाई जान - हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर उतरते समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जहां एक महिला को हैड कांस्टेबल ने फुर्ती से ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:17 PM IST

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरी महिला को सिपाही ने बचाया.

कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य करने का वीडियो सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने चलती ट्रेन से नीचे गिरी एक महिला मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक हादसा होते-होते बच गया. प्लेटफार्म नंबर एक पर बालामऊ पैसेंजर ट्रेन आकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच रही थी. ट्रेन में सवार एक महिला ने पहले अपने बच्चे को उतारा, इसके बाद बैग को नीचे फेंककर खुद उतरने लगी. इसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया. जिससे महिला प्लेटफार्म नंबर एक पर गिर गई. महिला को गिरते देख पास में खड़े जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने महिला को ट्रेने के नीचे जाने से पहले ही खींच लिया. यह पूरी घटना जीआरपी थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हेड कांस्टेबल की सराहना कर उसकी पीठ थपथपाई.

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि महिला ग्वालियर की रहने वाली है. वह पैसेंजर ट्रेन से उन्नाव जा रही थी. इसी दौरान रेवले स्टेशन पर उतरते वक्त ये हादसा हो गया. उन्होंने हेड कांस्टेबल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Kanpur News:16 देशी बमों के साथ जिलाबदर गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी योजना

यह भी पढ़ें- Kanpur Holi: स्वतंत्रता सेनानियों की याद में यहां सात दिन खेला जाता रंग, 81 साल पुरानी है परंपरा

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरी महिला को सिपाही ने बचाया.

कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य करने का वीडियो सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने चलती ट्रेन से नीचे गिरी एक महिला मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक हादसा होते-होते बच गया. प्लेटफार्म नंबर एक पर बालामऊ पैसेंजर ट्रेन आकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच रही थी. ट्रेन में सवार एक महिला ने पहले अपने बच्चे को उतारा, इसके बाद बैग को नीचे फेंककर खुद उतरने लगी. इसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया. जिससे महिला प्लेटफार्म नंबर एक पर गिर गई. महिला को गिरते देख पास में खड़े जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने महिला को ट्रेने के नीचे जाने से पहले ही खींच लिया. यह पूरी घटना जीआरपी थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हेड कांस्टेबल की सराहना कर उसकी पीठ थपथपाई.

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि महिला ग्वालियर की रहने वाली है. वह पैसेंजर ट्रेन से उन्नाव जा रही थी. इसी दौरान रेवले स्टेशन पर उतरते वक्त ये हादसा हो गया. उन्होंने हेड कांस्टेबल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Kanpur News:16 देशी बमों के साथ जिलाबदर गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी योजना

यह भी पढ़ें- Kanpur Holi: स्वतंत्रता सेनानियों की याद में यहां सात दिन खेला जाता रंग, 81 साल पुरानी है परंपरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.