कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य करने का वीडियो सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने चलती ट्रेन से नीचे गिरी एक महिला मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक हादसा होते-होते बच गया. प्लेटफार्म नंबर एक पर बालामऊ पैसेंजर ट्रेन आकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच रही थी. ट्रेन में सवार एक महिला ने पहले अपने बच्चे को उतारा, इसके बाद बैग को नीचे फेंककर खुद उतरने लगी. इसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया. जिससे महिला प्लेटफार्म नंबर एक पर गिर गई. महिला को गिरते देख पास में खड़े जीआरपी के हेड कांस्टेबल शिलेंद्र कुमार ने महिला को ट्रेने के नीचे जाने से पहले ही खींच लिया. यह पूरी घटना जीआरपी थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हेड कांस्टेबल की सराहना कर उसकी पीठ थपथपाई.
जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि महिला ग्वालियर की रहने वाली है. वह पैसेंजर ट्रेन से उन्नाव जा रही थी. इसी दौरान रेवले स्टेशन पर उतरते वक्त ये हादसा हो गया. उन्होंने हेड कांस्टेबल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Kanpur News:16 देशी बमों के साथ जिलाबदर गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी योजना