कानपुर: मुख्य विकास अधिकारी और प्रभावी जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार शनिवार को मान्यवर कांशीराम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए कोविड-19 सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. काशीराम अस्पताल को कोविड-19 वैक्सीन रखने के लिए सेंटर बनाया गया है. इसकी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी जिलाधिकारी सेंटर पहुंचे.
जल्द से जल्द पूर्ण हो कार्य
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉ पियूष मिश्रा, डॉ दिनेश सजानवा और डॉक्टर एसके सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने कोविड-19 को रखने के लिए बनाए गए निर्माणाधीन कक्ष को भी देखा. जहां पर काम तेजी के साथ चल रहा है. उन्होंने कार्य को युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए. वहीं, अधिकारियों ने पूर्व से स्थापित कोल्ड चेन रूम में 4 आइसलैंड रेफ्रिजरेटर को भी देखा. कोल्ड चेन मैनेजर धनंजय सिंह ने बताया कि इनमें लॉगर लगेगा, जिससे इसका टेंपरेचर निर्धारित से कम होने पर कोल्ड चेन हैंडलर को पता चल जाएगा. इससे समस्या का समाधान हो जाएगा. एक आइसलैंड रेफ्रिजरेटर की क्षमता 225 लीटर बताई गई है. मुख्य विकास अधिकारी ने सबको निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की जाएगी.