कानपुर: करीब पांच दशक से तहसील मुख्यालय का गौरव रही भारतीय स्टेट बैंक की करेंसी चेस्ट को आरबीआई के निर्देश पर बिल्हौर से कन्नौज जिला मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि एसबीआई बिल्हौर की नींव 52 वर्ष पूर्व रखी गई थी. इस शाखा की 70,000,0000 करोड़ लिमिट थी.
बिल्हौर की इस शाखा से चेस्ट का दर्जा खत्म होते ही बैंक कर्मियों को छंटनी की भी चिंता सताने लगी है. वहीं सीधे आरबीआई से मिलने वाला कैश अब बिल्हौर को कन्नौज शाखा के जरिए मिलेगा.
इस संबंध में बिल्हौर शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा का कहना है कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. आरबीआई की जगह मिलने वाला कैश अब कन्नौज चेस्ट शाखा से मिलेगा. हम ग्राहकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.