कानपुर: बर्रा थानाक्षेत्र के वनपुरवा इलाके में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दूधिये को रौंद दिया. बाइक सवार दूधिये की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुधिया दूध बांटकर घर लौट रहा था. दुधिए का नाम मनु ( 36 वर्ष) था. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं दुधिये के परिजन शव को सड़क पर रख कर हंगामा करने लगे. परिजनों की मांग थी कि ड्राइवर या मालिक को हाजिर किया जाए और हर्जाना दे, जिसके बाद ही शव को हटाया जाएगा.
हंगामे की खबर के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई. काफी समझाइस के बाद भी परिजन शव को उठाने के लिए राजी नहीं हुए तो पुलिस ने जबरन शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब शव सड़क से उठ गया तो पुलिस ने कड़े तेवर अपना लिए.
यह भी पढ़ें : काम से खेत में गया युवक लौटाने के बजाए आया फिरौती का मैसेज
परिजनों और पुलिस में हुई झड़प : मौके पर पहुंचे एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडे और बर्रा थाना अध्यक्ष की परिजनों से झड़प भी हुई. पुलिस बल और मृतक के परिवार के बीच जमकर नोकझोंक और गाली-गलौज भी हुआ. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. हादसा दोपहर करीब 12:00 बजे हुआ था. हादसे की खबर लगते ही गांववाले आक्रोशित हो गए. गांववाले रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. कई घंटों तक सड़क पर ये ड्रामा चलता रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप