कानपुर: केबीसी (kaun banega crorepati) में महानायक अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जवाब देने का मौका बैंक ऑफ बड़ौदा के भीतरगांव शाखा के सहायक प्रबंधक आशुतोष शुक्ल को मिला. वो एक के बाद एक 12 सवालों के जवाब सही देते गए लेकिन 13वें प्रश्न का उन्होंने गलत जवाब दिया. इस गलती का उनको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा.
आशुतोष शुक्ल ने कहा कि वो केबीसी (KBC) के सीजन 13 में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे. इस शो का प्रसारण पिछले बुधवार को किया गया था. वो एक के बाद एक 12 सवालों के सही जवाब दे चुके थे और उन्होंने 12.50 लाख रुपये जीत लिए थे. वो 25 लाख रुपये के 13वें प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाए. उनको इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. गलत जवाब देने के कारण शो के नियमों के अनुसार उनको पहले पड़ाव पर हासिल किए गए 3.20 लाख रुपये लेकर वापस लौटना पड़ा.
आशुतोष शुक्ल ने बताया कि अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) को इतने करीब से देखना उनके लिए किसी सपने से कम नही था. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मेनिका और उनके लिए वो बहुत यादगार पल थे. ये पल जीती हुई राशि से कहीं ज्यादा कीमती हैं. वहीं वापसी पर साथी कर्मचारियों ने आशुतोष शुक्ल का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया.