कानपुर: शहर में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका है. पुलिस ने बाबू पुरवा थाना क्षेत्र इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया और ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है.
दरअसल, 30 मार्च को बाबू पुरवा इलाके में स्थित सूफा मस्जिद से 8 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जो तबलीगी जमात मरकज में शामिल होकर आए थे. पुलिस ने उन्हें पकड़कर मेडिकल टीम को सौंपते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया था. अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है, जो इनके संपर्क में आए थे. इसके लिए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है ताकि न ही कोई बाहर का अंदर आ सके और न ही कोई बाहर जा सके.
इसे भी पढे़ं- कानपुर: तबलीगी जमात के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7
लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी