कानपुर: कल्याणपुर बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गईं. फायर विभाग की गाड़ियां न आने से आस पास के लोगों ने खुद ही बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली अस्थायी बाजार में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 12 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. एक घंटे तक दमकल के न पहुंचने पर लोग खुद ही बाल्टियों में पानी भर कर आग बुझाने में जुट गए.
इस आग की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालंकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ें:- कासगंज: सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस आग से जलकर राख
दुकानों में अचानक आग लग गई. एक घंटे से ज्यादा हो गया, लेकिन फायर विभाग की गाड़ियां नहीं आईं. एक दर्जन से ज्यादा दुकान जल कर राख हो गईं.
-दीपू यादव, प्रत्यक्षदर्शीआग पर लगभग काबू पा लिया गया है. कैसे आग लगी इसकी जांच कराई जा रही है जल्द ही कारणों का पता लगा लिया जाएगा. कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है.
-अजय कुमार, सीओ कल्याणपुर