ETV Bharat / state

कानपुर के हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट की, FIR दर्ज - हैलट अस्पताल में

कानपुर के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (Lala Lajpat Rai Hospital) में बच्चे को पीटने का विरोध करने पर जूनियर डॉक्टरों ने एक शख्स के साथ बुरी तरह मारपीट की. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:45 AM IST

कानपुर: शहर के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल अस्पताल (Kanpur Hallett Hospital) में व्यवस्थाओं को लेकर भले ही प्राचार्य समेत अन्य प्रशासनिक अफसर यह दावा करते हों, कि सब ठीक है. लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. गुरुवार को एलएलआर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को तमाम अनियमितताएं मिली थीं. गुरुवार को ही एलएलआर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का एक शख्स को बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सामने आया. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात केस दर्ज कर लिया.

गुरुवार को मामले ने पकड़ा तूल: दोपहर तक तो अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों ने इस वीडियो का संज्ञान नहीं लिया. जब वीडियो पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने देखा, तो उन्होंने इस मामले में थाना स्वरूप नगर एसएचओ को तुरंत कार्रवाई करने निर्देश दिया. उनके निर्देश के बाद गुरुवार देर रात जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. थाना स्वरूप नगर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवा को बिना वजह पीटा: जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बच्चे को कुछ जूनियर डॉक्टर पीट रहे थे. जैसे ही विष्णुपुरी निवासी आकाश शर्मा उस बच्चे को बचाने गया, तो आरोप है जूनियर डॉक्टरों के साथ ही कई सीनियर डॉक्टरों ने मिलकर आकाश को बुरी तरह पीट दिया. आकाश ने इस मामले की तहरीर स्वरूप नगर थाने में दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है एलएलआर अस्पताल में जहां मारपीट हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे.

पुलिस ने दर्ज की FIR: जूनियर डॉक्टरों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दिया. यह जानकारी मिली, तो इसके लिए टीम गठित की गयी. हालांकि अब थाना स्वरूप नगर में एफआईआर कराई गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करेगी. रूप नगर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन, बाइक से बेटी का शव ले गया पिता

कानपुर: शहर के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल अस्पताल (Kanpur Hallett Hospital) में व्यवस्थाओं को लेकर भले ही प्राचार्य समेत अन्य प्रशासनिक अफसर यह दावा करते हों, कि सब ठीक है. लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. गुरुवार को एलएलआर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को तमाम अनियमितताएं मिली थीं. गुरुवार को ही एलएलआर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का एक शख्स को बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सामने आया. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात केस दर्ज कर लिया.

गुरुवार को मामले ने पकड़ा तूल: दोपहर तक तो अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों ने इस वीडियो का संज्ञान नहीं लिया. जब वीडियो पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने देखा, तो उन्होंने इस मामले में थाना स्वरूप नगर एसएचओ को तुरंत कार्रवाई करने निर्देश दिया. उनके निर्देश के बाद गुरुवार देर रात जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. थाना स्वरूप नगर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवा को बिना वजह पीटा: जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बच्चे को कुछ जूनियर डॉक्टर पीट रहे थे. जैसे ही विष्णुपुरी निवासी आकाश शर्मा उस बच्चे को बचाने गया, तो आरोप है जूनियर डॉक्टरों के साथ ही कई सीनियर डॉक्टरों ने मिलकर आकाश को बुरी तरह पीट दिया. आकाश ने इस मामले की तहरीर स्वरूप नगर थाने में दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है एलएलआर अस्पताल में जहां मारपीट हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे.

पुलिस ने दर्ज की FIR: जूनियर डॉक्टरों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दिया. यह जानकारी मिली, तो इसके लिए टीम गठित की गयी. हालांकि अब थाना स्वरूप नगर में एफआईआर कराई गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करेगी. रूप नगर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन, बाइक से बेटी का शव ले गया पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.