कानपुर: सहारनपुर मे पत्रकार आशीष कुमार और उसके भाई आशुतोष की हत्या के बाद कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि पत्रकारों पर जानलेवा हमले होते है. आए दिन पत्रकारों के हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं.
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने ज्ञापन के माध्यम से मृतक पत्रकार आशीष के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने मृतक की घायल मां का उपचार और पचास लाख का मुआवआ और पत्रकार की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है.
बता दें कि सहारनपुर मे पत्रकार आशीष कुमार और उसके भाई आशुतोष की पड़ोसी द्वारा गोली मार कर हत्या होने से पत्रकार जगत मे रोष व्याप्त हो गया है. इस घटना मे पत्रकार की माता गंभीर रुप से घायल हो गई हैं.