कानपुर: जिले के झकरकट्टी पुल के समांतर नए पुल का निर्माण समय तिथि पर पूरा नहीं हुआ है. बात दें कि पुल निर्माण की स्वीकृति 23 मार्च 2016 को मिल गई थी और पुल निर्माण दिसंबर 2020 तक पूरा होना था. वहीं एनएच-पीडब्लूडी ने सीओडी पुल बनाने के बाद झकरकट्टी पुल का निर्माण तेज कर दिया है, लेकिन 4 साल बाद भी अभी तक 84 फीसदी ही पुल का निर्माण हुआ है.
जीटी रोड में बस अड्डे के पास बने झकरकट्टी पुल के समांतर नए पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है. इसकी लागत 108.29 करोड़ रुपये है. पुल निर्माण की तय तिथि 19 दिसंबर 2020 थी, लेकिन ठेकेदार और अभियंताओं की लापरवाही से इस पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. वहीं लॉकडाउन में पुल का निर्माण बंद रहने से भी पुल निर्माण के कार्य में देरी हुई है.
अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने बताया कि पुल निर्माण का काम 84 फीसदी तक पूरा हो चुका है. पुल की सड़क बनाने व रेलिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अफीम कोठी की तरफ स्थित आशा मंदिर को शिफ्ट करने के लिए सड़क किनारे नए मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है. इसके बाद अप्रैल तक झकरकट्टी समांतर पुल शुरू हो जाएगा.
बता दें कि पुल निर्माण की स्वीकृति 23 मार्च 2016 को मिल गई थी, इसके बाद पुल का निर्माण कार्य 19 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था. पुल की लंबाई 880 मीटर और पुल की चौड़ाई 12 मीटर है. पुल निर्माण की तारीख 19 दिसंबर 2020 रखी गई थी, जबकि अब मार्च 2021 तक पुल पूरा करने की बात बताई जा रही है. अप्रैल से इस पुल पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे.