ETV Bharat / state

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों के जेवर चोरी, बैंक मैनेजर-इंचार्ज की साजिश - क्राइम ब्रांच प्रभारी सलमान ताज पाटिल

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से साढ़े तीन करोड़ के जेवर चोरी हो गए. मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया.

etv bharat
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:47 PM IST

कानपुर: कराचीखाना शाखा की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से साढ़े तीन करोड़ के जेवरात चोरी हो गए. महिला ने शिकायत की है कि बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी की थी. मामले की शिकायत महिला लॉकर धारक ने 14 मार्च को की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक से करीब 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को जिले के फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 45 लाख के जेवर पार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि ऐसे ही 10 मामलों में करीब 4 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं. इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करके जांच एसआइटी को दे दी गई है.

सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

क्राइम ब्रांच प्रभारी सलमान ताज पाटिल और डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद सेंट्रल बैंक के अधिकारियों ने पूरा स्टॉफ बदलने की बात कही. वहीं, हिरासत में चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: कराचीखाना शाखा की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से साढ़े तीन करोड़ के जेवरात चोरी हो गए. महिला ने शिकायत की है कि बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी की थी. मामले की शिकायत महिला लॉकर धारक ने 14 मार्च को की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक से करीब 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को जिले के फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 45 लाख के जेवर पार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि ऐसे ही 10 मामलों में करीब 4 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं. इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करके जांच एसआइटी को दे दी गई है.

सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

क्राइम ब्रांच प्रभारी सलमान ताज पाटिल और डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद सेंट्रल बैंक के अधिकारियों ने पूरा स्टॉफ बदलने की बात कही. वहीं, हिरासत में चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.