कानपुर: शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र (Rawatpur police station area) के अंतर्गत केशवपुरम मोहल्ले में रहने वाले एक व्यापारी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को कोडवर्ड के जरिए अंजाम दिए थे. इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया था.
पुलिस ने व्यापारी के यहां हुई चोरी की घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया है. लेकिन मुख्य आरोपी और लुटेरों का सरगना सागर पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम क्राइम सीरियल देख कर दिया था. पुलिस मुताबिक सागर की बुआ व्यापारी कमलेश शर्मा की पड़ोसी है. इसलिए सागर को पूरे मोहल्ले के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी. उसने अपने 5 साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. सागर को मोहल्ले के लोग अच्छी तरीके से पहचानते थे. इसलिए वारदात के वक्त वह गाड़ी में ही बैठा था. जबकि उसके 5 अन्य साथियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 6 अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल (DCP West Vijay Dhul) ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशव पुरम मोहल्ले में 17 दिसंबर कि रात 5 अज्ञात लोगों ने व्यापारी कमलेश शर्मा के घर में घुसकर लूट की थी. लुटेरों ने घर पर मौजूद कमलेश शर्मा की पत्नी व उनके दोनों बच्चों को बंधक बना लिया था. इसके बाद लगभग 10 लाख के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम की मदद कई साक्ष्य जुटाए थे. इसी आधार पर पुलिस ने 3 दिन के अंदर घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीमें गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- विवाहिता को पड़ोसी भेज रहा था अश्लील मैसेज, विरोध करने पर घर में घुसकर की मारपीट