कानपुर: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे और प्रशासनिक अफसरों के साथ हुई बैठक में अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक को हटाकर एलिवेटेड ट्रैक बनाने का निर्णय लिया. साथ ही इस एलिवेटेड ट्रैक के नीचे जरीब चौकी क्रासिंग को पूरी तरह से बंद कर अंडरपास बनाये जाने की भी बात कही है.
बैठक में अंडरपास बनने के साथ ही तय हुआ कि जरीब चौकी क्रासिंग की ओर आने वाली कालपी रोड में चार लेन भूमिगत मार्ग जीटी रोड की ओर प्रस्तावित रहेगा. टर्निंग लेन के लिए दो-दो नए रास्तों का भी विकल्प रखा जाएगा, जिससे जीटी रोड पर चलने वाले राहगीरों को कालपी रोड और अन्य रास्तों की ओर जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रशासनिक अफसरों से कहा कि अंडरपास बनाने के साथ ही उसमें ड्रेनेज सिस्टम का प्रबंध भी जरूर कराएं. इस मौके पर कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर आरके मौर्य समेत कई अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में बोले मुख्य सचिव, PWD सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ चलाए विशेष अभियान
रेलवे ट्रैक के उच्चीकरण में लगेंगे दो साल: बता दें कि कानपुर में अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक पर पूरे दिन में 50 से अधिक ट्रेनें निकलती हैं. मुख्य रूप से यह ट्रैक कानपुर-फर्रुखाबाद ट्रैक कहलाता है. हालांकि, दिल्ली और तमाम अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी यहां से आए दिन संचालन होता है. ऐसे में मुख्य सचिव की बैठक में ही रेलवे के अफसरों ने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रैक के उच्चीकरण में करीब दो साल का समय लगेगा. वहीं, काम के दौरान ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा.
आईआईटी पहुंचकर ई-समिट का किया शुभारंभ: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शुक्रवार को आईआईटी पहुंचकर ई-समिट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है. आईआईटी कानपुर से बेहतर माहौल कहीं का नहीं है. ई-समिट कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. साथ ही छात्रों की प्रतिभा भी सामने आती है. जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस समिट कार्यक्रम के दौरान छात्रों को 25 लाख रुपये तक के पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा तो उन्होंने मुस्कुराकर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी है.