26 से कानपुर में इंटरनेशनल कंज्यूमर एक्सपो शुरू कानपुर: दीपावली का पर्व आने में अब जहां कुछ दिनों का ही समय बचा है. वहीं, आमजन रोशनी के इस पर्व पर नए उत्पादों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें जानकर अच्छा लगेगा कि कानपुर के बेनाझाबर स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में एक निजी समूह की ओर से इंटरनेशनल कंज्यूमर एक्सपो की शुरू होने जा रहा है. एक्सपो 26 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा. इसमें लोग दीपावली से जुड़ा हर सामान खरीद सकेंगे.
इंटरनेशनल कंज्यूमर एक्सपो (फाइल फोटो) इस एक्सपो की खास बात यह होगी कि यहां लोकल दुकानदारों की संख्या कम होगी. देश के तमाम राज्यों से दुकानदार अपने चर्चित व प्रसिद्ध उत्पादों को लेकर शहर आएंगे. आयोजकों का कहना है कि यहां एक छत के नीचे हर अमीर और गरीब आकर अपनी जरूरत का सारा समान खरीद सकता है. जिसमें घर की सजावट से लेकर क्राकरी, कपड़े, बेडशीट तक शामिल है.
एक्पो में लगी चीनी मिट्टी के बर्तनों की दुकानें (फाइल फोटो) 20 प्रतिशत तक हर हाल में मिलेगी छूट: जिस तरह ई-कॉमर्स कंपनियां अपने उत्पादों के साथ लोगों को खरीदने के प्रति आकर्षित करने के लिए छूट देती हैं. ठीक वैसे ही इंटरनेशन कंज्यूमर एक्सपो में लोगों को सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट तो मिलेगी ही. साथ में कई ऐसे उत्पाद होंगे, जिनमें 20 प्रतिशत से अधिक छूट भी मिल सकती है. एक्सपो में खरीदारी दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक किया जा सकेगा.
कंज्यूमर एक्सपो में खरीददारी करती महिलाएं (फाइल फोटो) एक्सपो में मुख्य रूप से यह उत्पाद मिलेंगे: अफगानिस्तानी ड्राईफ्रूट, मलेशिया, फाउंटेन, कोरिया टॉप, बांग्लादेशी साड़ियां, सिल्क व कॉटन के उत्पाद, फर्नीचर व इंटीरियर के उत्पाद, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स, हेल्थ, कॉस्मेटिक्स उत्पाद, ज्वैलरी, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, होम एप्लांयसेस, लाइफ स्टाइल से जुड़े उत्पाद. शहर में हर साल इंटरनेशनल कंज्यूमर एक्सपो का आयोजन कराया जाता है. हमारी सारी तैयारियां पूरी हैं. इस एक्सपो में कुल 150 स्टॉल्स लगेंगे. जिसमें देश के कई राज्यों के प्रमुख उत्पाद लोग खरीद सकेंगे. एक्सपो में छूट भी दी जाएगी. शहर की मेयर प्रमिला पांडेय इसका उद्घाटन करेंगी.
इंटरनेशनल कंज्यूमर एक्सपो अगल राज्यों के लगे स्टॉल (फाइल फोटो) यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में सीएम योगी ने लाभार्थियों को दिए टूल किट और चेक, बच्चों को दुलारा
यह भी पढ़ें: कार शोरूम में भीषण आग लगने से 15 गाड़ियां जलीं, जान बचाकर भागे लोग