कानपुरः आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह शुक्रवार सुबह भौंती हाइवे पर हादसे का शिकार हुई गाड़ी में सवार था. उसमें विकास के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी भी थे. विकास की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. विकास की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं घायल एक सिपाही की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है.
कोरोना संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में घायल भी हुआ था. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने से साथी चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है. उसके संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों का भी सैंपल लिया जा रहा है क्योंकि वह भी घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल गए थे. वहीं डॉक्टरों का भी सैंपल लिया जा रहा है जो घायल पुलिसकर्मियों की देखरेख में लगे हुए हैं.
कानपुर की बात की जाए तो महानगर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 24 घंटे में 74 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए उत्तर प्रदेश जो 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है, उसे आगे बढ़ाए जाने के भी आसार हैं.