ETV Bharat / state

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले- खेल की प्रतिभाओं को एक मंच दिलाने के लिए टीएसएच जैसे मॉडल हर शहर में हों - Taekwondo competition in TSH

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Nandi) आज द स्पोर्ट्स हब मॉडल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 22 इंडोर खेलों के कॉम्प्लेक्स और कोर्ट को देखा. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता (Taekwondo Competition In Kanpur) के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

Etv Bharat
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:29 PM IST

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द स्पोर्ट्स हब मॉडल में पहुंचे

कानपुर: जिले में सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी टीएसएच में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टीएसएच एक ऐसा मॉडल है, जहां अमीर और गरीब बच्चों के बीच की जो खाई है, वह खत्म होती दिखाई देती है. उन्होंने ताइक्वांडों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनकी प्रतिभा को भी सराहा. इस मौके पर एमएचपीएल के निदेशक पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, टीएसएच के ऑपरेशंस डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा और हुनर होता है, उन्हें हमेशा यह लगता है कि एक ऐसा मंच मिले जिससे उनकी पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सके. द स्पोर्ट्स हब मॉडल ही एक ऐसा मॉडल है जो एक खिलाड़ी को इस तरह का मंच दिला सकता है. क्योंकि, यहां मैंने आकर देखा कि 22 इंडोर खेलों के लिए जो व्यवस्था है, वह पूरे देश में कहीं नहीं है. इसलिए मैं तो यही कहूंगा कि ऐसा मॉडल हर शहर में बनना चाहिए.

इसे भी पढे़-Up Taekwando Championship 2023: ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भिड़ेंगे पीएसी और आरपीएफ के खिलाड़ी

पूरी भव्यता के साथ होगी जीबीसी: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया, कि सरकार के पास ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए थे. उन सभी प्रस्तावों पर हमने काफी हद तक काम कर लिया है. हमारी कोशिश है, कि 50 प्रतिशत इकाईयों का संचालन ग्राऊंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) तक शुरू हो जाए. इसके लिए सभी अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं. पूरी भव्यता के साथ जीबीसी को दीपावली के बाद आयोजित कराया जाएगा.

यह भी पढ़े-Taekwondo Championship: आज ताजनगरी में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे 450 खिलाड़ी

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द स्पोर्ट्स हब मॉडल में पहुंचे

कानपुर: जिले में सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी टीएसएच में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टीएसएच एक ऐसा मॉडल है, जहां अमीर और गरीब बच्चों के बीच की जो खाई है, वह खत्म होती दिखाई देती है. उन्होंने ताइक्वांडों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनकी प्रतिभा को भी सराहा. इस मौके पर एमएचपीएल के निदेशक पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, टीएसएच के ऑपरेशंस डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा और हुनर होता है, उन्हें हमेशा यह लगता है कि एक ऐसा मंच मिले जिससे उनकी पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सके. द स्पोर्ट्स हब मॉडल ही एक ऐसा मॉडल है जो एक खिलाड़ी को इस तरह का मंच दिला सकता है. क्योंकि, यहां मैंने आकर देखा कि 22 इंडोर खेलों के लिए जो व्यवस्था है, वह पूरे देश में कहीं नहीं है. इसलिए मैं तो यही कहूंगा कि ऐसा मॉडल हर शहर में बनना चाहिए.

इसे भी पढे़-Up Taekwando Championship 2023: ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भिड़ेंगे पीएसी और आरपीएफ के खिलाड़ी

पूरी भव्यता के साथ होगी जीबीसी: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया, कि सरकार के पास ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए थे. उन सभी प्रस्तावों पर हमने काफी हद तक काम कर लिया है. हमारी कोशिश है, कि 50 प्रतिशत इकाईयों का संचालन ग्राऊंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) तक शुरू हो जाए. इसके लिए सभी अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं. पूरी भव्यता के साथ जीबीसी को दीपावली के बाद आयोजित कराया जाएगा.

यह भी पढ़े-Taekwondo Championship: आज ताजनगरी में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे 450 खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.