कानपुर: अब इंदौर से पटना के बीच चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अब यह ट्रेन जनवरी तक चलाई जाएगी. इंदौर से पटना के बीच कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के फेरे रेलवे ने बढ़ा दिए हैं. यह ट्रेन अब जनवरी में भी चलेगी. अभी दिसंबर तक ही इन ट्रेनों का संचालन होना था.
इंदौर-पटना एक्सप्रेस (09313) इंदौर से हर सोमवार और बुधवार को चलेगी. वहीं वापसी में पटना से यह ट्रेन (09314) बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इसी तरह इंदौर-पटना त्योहार एक्सप्रेस (09321) इंदौर से हर शनिवार को चलेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन (09322) पटना से हर सोमवार को चलेगी.
ट्रेन संचालन शेड्यूल में रेलवे अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी. इसके लिए आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन (05117) छपरा से 28 दिसंबर के बाद सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 5:20 बजे चलकर दोपहर 3:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. इसके बाद रात 9:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन (05118) मथुरा से 28 दिसंबर की रात 11:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6:15 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.