कानपुरः महानगर में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. लगभग 5 साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं. कानपुर में जीका वायरस संक्रण को देखते हुए यूपीसीए ने विशेष तैयारी की है. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए यूपीसीए के वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने कहा कि मैच के दौरान खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों से किसी को मिलने की अनुमति नहीं होगी.
यूपीसीए के वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि कानपुर में 5 साल बाद मैच होने जा रहा है. इसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है, कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस और कानपुर में फैले जीका वायरस को देखते हुए खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे.
डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा बायो बबल में खिलाड़ियों को रखने के लिए निर्देश आया हुआ है. इसी के अनुसार खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे और इस दौरान वह किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे ना कोई उनके पास जा सकेगा. गौरतलब है कि कोविड-19 से खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जाता है ताकि वह किसी के संपर्क में नाआए और संक्रमण से बच सके.
डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि इंडिया और न्यूजीलैंड के लिए बीच होने वाले मैच के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभी दर्शकों की क्षमता पर शासन की ओर से आदेश आना बाकी है. आदेश आने के बाद स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता तय की जाएगी, इसके बाद ही टिकटों की बिक्री शुरू होगी. संजय कपूर ने बताया कि इस बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में विजिटर गैलरी बनाई गई है, जो अपने आप में खास है, इसके अलावा प्लेयर्स पवेलियन बनाया गया है जिसमें खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गई हैं. आधुनिक तकनीकों से लैस प्लेयर पवेलियन में खिलाड़ियों को यह बड़े स्टेडियम जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप