ETV Bharat / state

india new zealand test series: जानिए, ग्रीनपार्क की किस पिच पर होगा मैच, क्या तैयारियां हो रहीं हैं... - ग्रीनपार्क की न्यूज

शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इन दिनों भारत-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं हैं. 25 से 29 नवंबर के बीच दोनों टीमों की यहां पर भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं तैयारियों के बारे में...

ग्रीनपार्क में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियां.
ग्रीनपार्क में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियां.
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:39 PM IST

कानपुरः शहर में इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां चल रहीं हैं. जिला प्रशासन और यूपीसीए दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं.

पांच साल बाद ग्रीनपार्क को मिले इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. ऐसे में इस बार यहां कोई भी कमी नहीं छोड़ने की तैयारी चल रही है ताकि अगला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जल्दी मिल सके. पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि पिच की घास काटी जा रही है.

ग्रीनपार्क में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियां.

आउटफील्ड और प्रैक्टिस पिच का काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच मुख्य पिच यानी सेंटर पिच पर खेला जाना है. उन्होंने कहा कि मैच से पूर्व यह पिच पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी. मैदान में कुल नौ पिच हैं. दोनों ही टीमों को अभ्यास के लिए तीन-तीन पिचें दी जाएंगीं.

साथ ही उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के नियमानुसार पवेलियन में बाउंड्री 80 गज में निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि मैदान पर रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लाइटों की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से यहां मैच नहीं हो पाया था. पांच साल बाद शहर को मिले इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं.

बताया गया कि मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाई गई है. इस बार कितने दर्शक बैठेंगे इस बारे में फैसला शासन को लेना है. वीआईपी पवेलियन भी पूरी तरह से तैयार है. पवेलियन में विजिटर गैलरी भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः सुनिए, zika virus को हराने वाले शख्स की जुबानी पूरी कहानी...

टिकट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ

सूत्रों की माने तो अभी तक यूपीसीए ने टिकटों की बिक्री को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. इस बारे में प्रशासन से मंत्रणा चल रही है. 32 हजार क्षमता वाले ग्रीनपार्क मैदान में कितने दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा इस बारे में फैसला लिया जाना बाकी है. इसके बाद ही टिकटों की बिक्री शुरू होगी. ग्रीनपार्क के अलावा आनलाइन भी टिकट बेचे जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः शहर में इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां चल रहीं हैं. जिला प्रशासन और यूपीसीए दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं.

पांच साल बाद ग्रीनपार्क को मिले इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. ऐसे में इस बार यहां कोई भी कमी नहीं छोड़ने की तैयारी चल रही है ताकि अगला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जल्दी मिल सके. पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि पिच की घास काटी जा रही है.

ग्रीनपार्क में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियां.

आउटफील्ड और प्रैक्टिस पिच का काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच मुख्य पिच यानी सेंटर पिच पर खेला जाना है. उन्होंने कहा कि मैच से पूर्व यह पिच पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी. मैदान में कुल नौ पिच हैं. दोनों ही टीमों को अभ्यास के लिए तीन-तीन पिचें दी जाएंगीं.

साथ ही उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के नियमानुसार पवेलियन में बाउंड्री 80 गज में निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि मैदान पर रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लाइटों की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से यहां मैच नहीं हो पाया था. पांच साल बाद शहर को मिले इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं.

बताया गया कि मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाई गई है. इस बार कितने दर्शक बैठेंगे इस बारे में फैसला शासन को लेना है. वीआईपी पवेलियन भी पूरी तरह से तैयार है. पवेलियन में विजिटर गैलरी भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः सुनिए, zika virus को हराने वाले शख्स की जुबानी पूरी कहानी...

टिकट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ

सूत्रों की माने तो अभी तक यूपीसीए ने टिकटों की बिक्री को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. इस बारे में प्रशासन से मंत्रणा चल रही है. 32 हजार क्षमता वाले ग्रीनपार्क मैदान में कितने दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा इस बारे में फैसला लिया जाना बाकी है. इसके बाद ही टिकटों की बिक्री शुरू होगी. ग्रीनपार्क के अलावा आनलाइन भी टिकट बेचे जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.