निर्दलीय पार्षद मिठाई का डिब्बा लेकर सदन में पहुंचे कानपुर: नगर निगम का सदन चल रहा था और अचानक ही निर्दलीय पार्षद पवन गुप्ता एक बड़े आकार का मिठाई जैसा डिब्बा लेकर सदन में प्रवेश करने लगे, तो मंच पर बैठीं महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हें टोका. इसके बाद पार्षद ने कहा कि वह शिकायतों का पिटारा लेकर पहुंचे हैं. इतना सुनते ही फिर उनके और महापौर के बीच कहासुनी शुरू हो गई. मामला बढ़ता, इससे पहले भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित पहुंचे और पार्षद से डिब्बा लेकर अलग रख दिया. हालांकि, इस पूरे मामले पर भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने कहा कि भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने सदन को गुमराह करने का काम किया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें बाकायदा नोटिस जारी किया जाएगा.
मंच पर बैठीं महापौर प्रमिला पांडेय निर्दलीय पार्षद से भी कहासुनी: वैसे तो सभी को उम्मीद थी कि नगर निकाय चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक में माहौल शांत रहेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. सदन शुरू होने के बाद ही निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव ने कहा कि कार्यकारिणी में निर्दलीय सदस्य को भी स्थान दिया जाए. एक सीट निर्दयील पार्षद की भी होती है. इतना सुनते ही भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित गुस्सा गए और निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव से नोंकझोंक करने लगे. हालांकि, मामला तब शांत हुआ जब महापौर प्रमिल पांडेय ने निर्दलीय पार्षद को आगामी छह माह बाद कार्यकारिणी में समायोजित करने का फैसला सुनाया.
चुने गए पार्षदों के साथ महापौर प्रमिला पाण्डेय भाजपा की कार्यकारिणी गठित, केडीए सदस्यों का चुनाव भी होगा: सदन की पहली बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों की कार्यकारिणी चुन ली गई. कुल नौ पार्षदों को चुना गया. सदन में देर शाम तक केडीए सदस्यों को चुना जाएगा. महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि सदन में अपने वार्ड की समस्याओं पर बात करनी होगी. जिससे भविष्य में उनका समाधान कराया जा सके और शहर का विकास हो.
यह भी पढ़ें: मीटिंग में अफसरों पर भड़कीं कानपुर की महापौर, सुनिए फिर क्या कहा?