कन्नौज: उत्तर प्रदेश में घरेलू हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न और दहेज की मांग के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के ठठिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज न लाने पर पहले जमकर पीटा और फिर कमरे में कैद कर दिया. किसी तरह महिला ने डॉयल 112 पर घटना की सूचना दी. पीड़िता की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता करते हुई हाथापाई की. इस संबंध में पुलिस ने 11 लोगों पर कार्रवाई की है.
मामला ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरायपुरवा के बंजारा बस्ती का है. यहां रहने वाला मुलायम बंजारा शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी रूबी के साथ मारपीट करता है. रविवार की रात भी मुलायम ने रूबी को मायके से दहेज न लाने का ताना देकर मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अपने मोबाइल से यूपी 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया. सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस गांव पहुंच गई और फिर मामले की जांच लिए पीड़िता को ढूंढ़ने लगी, लेकिन कमरे में बंद होने के कारण पुलिस महिला से नहीं मिल सकी.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस पीड़िता के आरोपी पति मुलायम बंजारा को थाने लेकर जाने लगी. इसी दौरान उसके परिवार के लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए और पुलिस से धक्का-मुक्की कर हाथापाई करने लगे. इस बात की सूचना पुलिसकर्मियों ने थाने में दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ठठिया थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर पुलिस जांच करने मौके पर गई थी, जहां आरोपियों ने पुलिस से अभद्रता की, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. जल्द ही अन्य लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे.