कानपुर: जिले में व्यापारी के पास से बरामद 52 लाख रुपयों के मामले में जिले के कई व्यापारी फंस सकते हैं, क्योंकि पकड़ा गया व्यापारी विकास अभी तक रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे सका है. माना जा रहा है कि विकास जिन व्यापारियों को रुपये देने आया था, उन पर भी गाज गिर सकती है. आयकर विभाग ने विकास को हिसाब लाने के लिए मुचलके पर छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें : GRP को यात्री के पास से मिले 52 लाख रुपये, नहीं दे पाया सही जानकारी
क्या है मामला
पान मसाला व्यापारी विकास गुप्ता गुरुवार को चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर आया था. वह फतेहपुर जिले का रहने वाला है. यहां कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते समय जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने उसे संदिग्ध पाया. जीआरपी की पूछताछ में विकास ने बताया कि उसके बैग में 20 लाख रुपये हैं, लेकिन चेकिंग की गई तो बैग से 52 लाख रुपये मिले.
जीआरपी ने एटीएस और इंटेलिजेंस के साथ-साथ आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की सूचना दे दी. पकड़े गए व्यापारी विकास ने बताया था कि उसके पास इन रुपयों का हिसाब है, लेकिन उसे थोड़ा समय चाहिए. साथ ही उसने 23 मार्च को नयागंज की एक फर्म से 35 लाख रुपये आरटीजीएस कराने का मैसेज भी आयकर विभाग के अधिकारियों को दिखाया. इसके बाद आयकर अधिकारियों ने उसे सबूत लाने के लिए मुचलके पर छोड़ दिया है.