ETV Bharat / state

कानपुर में 20 करोड़ की जमीन 3.6 करोड़ रुपये में बेची, सीएम दफ्तर पहुंचा मामला - कानपुर में आयकर विभाग का छापा

कानपुर में आयकर विभाग के अधिकारियों की छापेमारी (income tax raid kanpur) का सिलसिला जारी है. इसी दौरान कथित भू-माफिया डीलर देशराज और राजू चौहान को 24 बीघा जमीन महज 3.6 करोड़ में बेचे जाने का माला सामने आया है.

Etv Bharat
कानपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:25 AM IST

कानपुर: शहर में प्रापर्टी डीलर देशराज और राजू चौहान (कथित भू-माफिया) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी (income tax raid kanpur) जारी है. गुरुवार देर रात तक आयकर विभाग के अफसरों ने दस्तावेजों को खंगाला, जिसमें सामने आया कि महज 3.6 करोड़ रुपये में 24 बीघा जमीन उक्त प्रापर्टी डीलर को बेची गई थी. उद्योग निदेशालय में तैनात उपायुक्त राजेश सिंह यादव की मां की समिति का यह फैसला था. जबकि, जमीन का बाजार में कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है.

आयकर अफसरों के मुताबिक उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के परिवार के पास अलग-अलग जगहों पर करीब 150 बीघा जमीन है. जमीन को एक समिति के नाम से खरीदा गया था. इसकी सचिव उनकी 92 वर्षीय मां हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने राजू चौहान और देशराज सिंह कुशवाहा को 12-12 बीघा जमीन कपली में बेची, जो एक दूसरे से सटी हुई हैं. दोनों से ही भुगतान के तौर पर 1.8-1.8 करोड़ रुपये लिए गए.

ये भी पढ़ेंः वित्त विभाग को मिला था सौ दिनों में 21 हजार करोड़ लोन देने का लक्ष्य, दे दिए 37000 करोड़ : मंत्री सुरेश खन्ना

वहीं, जब कई माह पहले आयकर अफसरों ने राजेश सिंह यादव के यहां छापा मारा था, तो यह जानकारी सामने नहीं आई थी. अधिकारियों जांच में पता चला था कि यह सर्किल रेट था. इसे बाद में बिक्री के तौर पर दिखाया गया. उद्योग निदेशालय में कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग निदेशालय में उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव को निलंबित करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. साथ ही विशेष सचिव स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. कहा यह भी जा रहा है कि यह पूरा मामला अब सीएम कार्यालय तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर परेड हिंसा मामला, 90 दिनों में SIT ने पूरी की विवेचना

कानपुर: शहर में प्रापर्टी डीलर देशराज और राजू चौहान (कथित भू-माफिया) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी (income tax raid kanpur) जारी है. गुरुवार देर रात तक आयकर विभाग के अफसरों ने दस्तावेजों को खंगाला, जिसमें सामने आया कि महज 3.6 करोड़ रुपये में 24 बीघा जमीन उक्त प्रापर्टी डीलर को बेची गई थी. उद्योग निदेशालय में तैनात उपायुक्त राजेश सिंह यादव की मां की समिति का यह फैसला था. जबकि, जमीन का बाजार में कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है.

आयकर अफसरों के मुताबिक उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के परिवार के पास अलग-अलग जगहों पर करीब 150 बीघा जमीन है. जमीन को एक समिति के नाम से खरीदा गया था. इसकी सचिव उनकी 92 वर्षीय मां हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने राजू चौहान और देशराज सिंह कुशवाहा को 12-12 बीघा जमीन कपली में बेची, जो एक दूसरे से सटी हुई हैं. दोनों से ही भुगतान के तौर पर 1.8-1.8 करोड़ रुपये लिए गए.

ये भी पढ़ेंः वित्त विभाग को मिला था सौ दिनों में 21 हजार करोड़ लोन देने का लक्ष्य, दे दिए 37000 करोड़ : मंत्री सुरेश खन्ना

वहीं, जब कई माह पहले आयकर अफसरों ने राजेश सिंह यादव के यहां छापा मारा था, तो यह जानकारी सामने नहीं आई थी. अधिकारियों जांच में पता चला था कि यह सर्किल रेट था. इसे बाद में बिक्री के तौर पर दिखाया गया. उद्योग निदेशालय में कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग निदेशालय में उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव को निलंबित करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. साथ ही विशेष सचिव स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. कहा यह भी जा रहा है कि यह पूरा मामला अब सीएम कार्यालय तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर परेड हिंसा मामला, 90 दिनों में SIT ने पूरी की विवेचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.