ETV Bharat / state

ट्रेन में मिले रुपये पर दावा करने वाली कंपनी के MD से पूछताछ, नहीं दे पाए जवाब - ट्रेन में मिले 1.4 करोड़ रुपये

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से बरामद 1 करोड़ 40 लाख रुपये में गाजियाबाद की बी-4एस कंपनी ने अपना दावा पेश किया था. जिसके बाद आयकर विभाग ने कंपनी के एमडी को बुलाकर सात घंटे की कड़ी पूछताछ की है. हालांकि कंपनी के एमडी आयकर अधिकारियों के प्रश्नों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

ट्रेन में मिले रुपये पर दावा करने वाली कंपनी के MD से पूछताछ
ट्रेन में मिले रुपये पर दावा करने वाली कंपनी के MD से पूछताछ
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:11 PM IST

कानपुर: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से बरामद 1 करोड़ 40 लाख रुपये पर दावा पेश करने वाली बी-4एस (b4s) कंपनी के एमडी से आयकर विभाग ने 7 घंटे की कड़ी पूछताछ की है. आयकर विभाग के प्रश्नों का जवाब देने में कंपनी के एमडी के पसीने छूट गए.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद होने के मामले में एक बार फिर नया मोड़ सामने आया है. गाजियाबाद की एक कंपनी ने इन रुपये पर अपना दावा पेश किया था, जिसके बाद आयकर विभाग ने कंपनी के एमडी को बुलाकर प्रश्नों की झड़ी लगा दी, कंपनी के एमडी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें-ट्रेन में मिले रुपयों पर दावा करने वाली कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत


आयकर विभाग ने पासबुक और रुपये के रिकॉर्ड की जानकारी मांगी
आपको बता दें कि गाजियाबाद की कंपनी बी-4 एस ने इन रुपयों पर अपना दावा पेश किया था. आयकर विभाग ने कंपनी के बी-4 एस के प्रतिनिधि को बुलाया था, जिसके तहत कंपनी के एमडी कानपुर पहुंचे. आयकर भवन में अधिकारियों ने उनसे 7 घंटे की कड़ी पूछताछ की है. उनसे पूछा गया कि उनके पास यह रुपये कहां से आए, इसकी एंट्री उनके पास है कि नहीं. कहां-कहां से यह पैसे उनके पास आए. किस प्रकार से उन्होंने इन पैसों को भेजा और क्यों बिना किसी रिकॉर्ड के इतनी बड़ी रकम भेजी. हालांकि कंपनी के एमडी कोई तार्किक जवाब देने में असमर्थ नजर आए. अधिकारियों ने कंपनी के एमडी से साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है. आयकर विभाग ने पासबुक और रुपये के रिकॉर्ड संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. देखा जा रहा है कि ये धन कहीं गलत तरीके से तो अर्जित नहीं किया गया.

कानपुर: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से बरामद 1 करोड़ 40 लाख रुपये पर दावा पेश करने वाली बी-4एस (b4s) कंपनी के एमडी से आयकर विभाग ने 7 घंटे की कड़ी पूछताछ की है. आयकर विभाग के प्रश्नों का जवाब देने में कंपनी के एमडी के पसीने छूट गए.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद होने के मामले में एक बार फिर नया मोड़ सामने आया है. गाजियाबाद की एक कंपनी ने इन रुपये पर अपना दावा पेश किया था, जिसके बाद आयकर विभाग ने कंपनी के एमडी को बुलाकर प्रश्नों की झड़ी लगा दी, कंपनी के एमडी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें-ट्रेन में मिले रुपयों पर दावा करने वाली कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत


आयकर विभाग ने पासबुक और रुपये के रिकॉर्ड की जानकारी मांगी
आपको बता दें कि गाजियाबाद की कंपनी बी-4 एस ने इन रुपयों पर अपना दावा पेश किया था. आयकर विभाग ने कंपनी के बी-4 एस के प्रतिनिधि को बुलाया था, जिसके तहत कंपनी के एमडी कानपुर पहुंचे. आयकर भवन में अधिकारियों ने उनसे 7 घंटे की कड़ी पूछताछ की है. उनसे पूछा गया कि उनके पास यह रुपये कहां से आए, इसकी एंट्री उनके पास है कि नहीं. कहां-कहां से यह पैसे उनके पास आए. किस प्रकार से उन्होंने इन पैसों को भेजा और क्यों बिना किसी रिकॉर्ड के इतनी बड़ी रकम भेजी. हालांकि कंपनी के एमडी कोई तार्किक जवाब देने में असमर्थ नजर आए. अधिकारियों ने कंपनी के एमडी से साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है. आयकर विभाग ने पासबुक और रुपये के रिकॉर्ड संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. देखा जा रहा है कि ये धन कहीं गलत तरीके से तो अर्जित नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.