कानपुर: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रही है. बीजेपी के बड़े नेता शहर में आकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी राधामोहन सिंह उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इसके साथ ही व्यापारियों के लिए किए गए अपने सरकार के कार्यों का भी बखान किया.
कानपुर के रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने सम्मेलन के दौरान व्यापारियों की समस्याएं सुनी और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताया. राधा मोहन सिंह ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. कोरोना से ग्रसित होने के बाद भी सीएम योगी बैठक लेते रहे, पिता की मृत्यु हो जाने के बाद भी उन्होंने राजधर्म निभाया. उन्होंने कहा कि पहले सरकार से जो पैसा मिलता था वह राजीव गांधी फाउंडेशन में चला जाता था. अब सरकार का पैसा जनता को मिलता है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज की जनता बोली- विधायक सिर्फ गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाते हैं, विकास के नाम पर देते हैं लॉलीपॉप
राधामोहन सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश और प्रदेश के राजकुमार आइसोलेशन में चले गए थे. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और व्यापार की गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. राधा मोहन सिंह ने कहा कि खेती हो या व्यापार दोनों के लिए बिजली जरूरी है. योगी सरकार में दिन-रात बिजली आती है. योगी और मोदी ने देश को अंधेरे से मुक्त करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनसंघ से बीजेपी बनने में व्यापारियों की बड़ी भूमिका रही है. जो काम पहले असंभव समझे जाते थे, उन्हें मोदी सरकार ने सच करके दिखाया है. यूपी को और मजबूत होना है तो योगी को दोबारा लाएंगे.