कानपुर: जिले में एकतरफा प्यार में पागल शोहदे ने महिला को जबरदस्ती अपना प्यार कबूल कराने के लिए अजीबो-गरीब कारनामा कर डाला. शोहदे ने फेक डिलीवरी बताकर महिला के घर एम्बुलेंस और आत्महत्या की सूचना देकर पुलिस भेज दी. अब पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस आरोपी के नंबरों के द्वारा उसका पता लगाने में जुट गई है.
पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता का है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ ससुराल में राजी खुशी रह रही है. लेकिन 2 महीने पहले रजत मिश्रा नाम के युवक का फोन आया. फोन पर रजत मिश्रा ने पीड़िता से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम मुझसे आकर मिलो. जिस पर उसने उस डांटते हुए पहचानने से इंकार कर दिया. इस पर आरोपी ने तुरंत काशीराम हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में फोनकर दिया. डिलीवरी की झूठी बात कहते हुए उसके घर सरकारी एंबुलेंस भेज दी.
अचानक एंबुलेंस को घर पर देखकर वह और उसके ससुराल वाले हैरान रह गए. क्योंकि डिलिवरी होने जैसी कोई बात ही नहीं थी. एम्बुलेंस कर्मी ने सूचना देने वाले के नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद हो गया. इसके बाद एंबुलेंस वापस लौट गई. कुछ दिनों बाद उसके नंबर पर फिर से रजत का फोन आया. फोन पर कहा कि अगर अब भी तुम मुझसे मिलने नहीं आई तो, मैं तुम्हारे घर पुलिस भेज दूंगा. इसपर उसने फोन पर फटकार लगाई.
इस बार शोहदे ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि उसने सुसाइड कर लिया है. सूचना पर पीआरवी के सिपाही मौके पर पहुंचे. लेकिन वहां सुसाइड करने वाली कोई घटना नहीं मिली. उन्होंने पीड़िता के आधार कार्ड से उसका फोटो मिलाकर मोबाइल फोन को भी चेक किया. पुलिस ने सूचना देने वाले नंबर पर फोन मिलाया, तो नंबर बंद मिला. आखिर पुलिस मौके से लौट गई. इसके बाद बीते रविवार को फिर से शोहदे रजत ने पीड़िता को फोन करके धमकी दी कि इस बार मैं तुम्हारे लड़के को उठा ले जाऊंगा. तुम्हारा घर से निकलना बंद करा दूंगा.
इससे सब से परेशान होकर सोमवार को पीड़िता अपने पति और ससुर के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिली और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस कमिश्नर ने सर्विलांस सेल और एडीसीपी अंकिता शर्मा को पूरे मामले की जांच सौंपी है.
यह भी पढ़ें:युवती ने मैसेज करके युवक को बुलाया मिलने , परिजनों ने पकड़कर पीटा, देखें VIDEO