कानपुर: शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अभी तक जो शहरवासी गंगा बैराज जाकर केवल गंगा के घाटों का नजारा देख वापस आ जाते थे, अब उसी गंगा बैराज पर लोगों को गोवा और मुंबई जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से यहां बोट क्लब बनकर तैयार किया गया है. कानपुर में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स इवेंट शुरू होंगे. 25 जून को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में इस बोट क्लब का शुभारंभ किया जाएगा.
क्लब के लिए मंगाई बोट: एक स्पीड बोट, एक ड्रैगन बोट, एक मोटर बोट, दो स्कूटर बोट, क्याक-1 (के-1) श्रेणी, के-2, के-4 श्रेणी की चार-चार बोट, कनोए-1, कनोए-2 श्रेणी की चार-चार बोट, रोइंग-1, रोइंग-2 और रोइंग-4 श्रेणी की चार-चार बोट और दो मोटर स्कूटर.
आमजन ले सकेंगे बोट का मजा: गंगा बैराज के बोट क्लब में जुलाई से आमजन बोट का लुत्फ उठा सकेंगे. गंगा की धारा में गहराई को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. विशेषज्ञों, लाइफ सेविंग जैकेट समेत अन्य जरूरी उपकरणों के साथ ही लोगों को बोटिंग करने दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप