कानपुर: जिले में बुधवार को हनुमान जयंती मनाई गई. कोरोना वायरस का असर हनुमान जयंती पर भी साफ तौर पर देखने को मिला. इस बार लॉकडाउन के चलते कानपुर का सैकड़ों साल पुराना पनकी मंदिर हनुमान जयंती पर पहली बार बंद हुआ. मंदिर में पुजारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रही.
बजरंग बली को सिंदूर लगाकर नया चोला चढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती पर हर बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते थे. इस बाद कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रही.
तीन हजार लोगों को करा रहे भोजन
महामंडलेश्वर जितेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से मंदिर के द्वारा रोजाना 3 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में रोजाना साफ-सफाई से खाना तैयार किया जाता है.
इसके बाद वाहनों के माध्यम से इलाकों में जाकर लोगों के बीच खाना बांटा जाता है. वहीं उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की.