ETV Bharat / state

आइआइटी कानपुर कराएगा गेट की परीक्षा, कल से पंजीकरण शुरू - पंजीकरण 30 अगस्त से शुरू

गेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. जिसमें कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ 29 विषय क्षेत्रों में आयोजित कराया जाएगा. नए शहरों के साथ-साथ, गेट 2023 के लिए दो-पेपर कॉम्बिनेशन का विवरण भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:46 PM IST

कानपुर : आइआइटी कानपुर को वैसे तो संस्थान के नवाचारों को लेकर देश-दुनिया में जाना जाता है. अब आइआइटी कानपुर की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 की परीक्षा का आयोजन भी कराया जाएगा. जारी जानकारी के मुताबिक, गेट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण 30 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. आइआइटी कानपुर द्वारा देश के 219 शहरों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जबकि पिछले साल यह परीक्षा 206 शहरों में आयोजित की गई थी.


कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा : गेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. जिसमें कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ 29 विषय क्षेत्रों में आयोजित कराया जाएगा. नए शहरों के साथ-साथ, गेट 2023 के लिए दो-पेपर कॉम्बिनेशन का विवरण भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है. परीक्षा में इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण किया जाएगा. आइआइटी कानपुर की वेबसाइट पर छात्र परीक्षा पैटर्न, जोन, पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इन ट्रेनों में शुरू हुई लिनेन की सप्लाई, कई ट्रेनों में अगले माह से आपूर्ति

30 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू : आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि गेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और इसके लिये अभ्यर्थी 30 सितंबर, 2022 तक नियमित आवेदन भर सकेंगे. वहीं, परीक्षा चार, पांच, 11 और 12 फरवरी 2023 को आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सरकारी विभागों की गोपनीय जानकारी लेकर साइबर क्रिमनल कर रहे हैं ठगी

कानपुर : आइआइटी कानपुर को वैसे तो संस्थान के नवाचारों को लेकर देश-दुनिया में जाना जाता है. अब आइआइटी कानपुर की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 की परीक्षा का आयोजन भी कराया जाएगा. जारी जानकारी के मुताबिक, गेट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण 30 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. आइआइटी कानपुर द्वारा देश के 219 शहरों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जबकि पिछले साल यह परीक्षा 206 शहरों में आयोजित की गई थी.


कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा : गेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. जिसमें कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ 29 विषय क्षेत्रों में आयोजित कराया जाएगा. नए शहरों के साथ-साथ, गेट 2023 के लिए दो-पेपर कॉम्बिनेशन का विवरण भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है. परीक्षा में इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण किया जाएगा. आइआइटी कानपुर की वेबसाइट पर छात्र परीक्षा पैटर्न, जोन, पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इन ट्रेनों में शुरू हुई लिनेन की सप्लाई, कई ट्रेनों में अगले माह से आपूर्ति

30 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू : आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि गेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और इसके लिये अभ्यर्थी 30 सितंबर, 2022 तक नियमित आवेदन भर सकेंगे. वहीं, परीक्षा चार, पांच, 11 और 12 फरवरी 2023 को आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सरकारी विभागों की गोपनीय जानकारी लेकर साइबर क्रिमनल कर रहे हैं ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.