कानपुर: आईआईटी कानपुर एक ओपनहाउस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसमें कानपुर के विभिन्न स्कूलों के 4000 से अधिक छात्रों को शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों की एक झलक पाने के लिए आईआईटी कानपुर कैंपस का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ओपन हाउस का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी कैरियर के प्रति प्रेरित करना है.
आईआईटी कानपुर का ओपेनहाउस कार्यक्रमआईआईटी कानपुर और स्टेमरोबो के सहयोग से विज्ञान भारती ब्रह्माव्रत इंटर स्टेट साइंस एंड टिंकरिंग फेस्ट को ओपन स्कूल इवेंट के एक भाग के रूप में आयोजित कर रही है. जिसमें कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के स्कूलों के आठवीं से बारहवीं तक के लगभग चार हजार छात्र भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में जिन छात्रों ने शोध परक कुछ भी इनोवेट किया है, उनको ना सिर्फ वैज्ञानिक मदद दी जाएगी बल्कि उनके आइडिया को मल्टीनेशनल कंपनियां साकार करने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी करेंगी.
इसे भी पढ़ें - नए साल पर सीएम योगी को शुभकामनाएं देने पहुंचे मंत्री और अफसर
इच्छुक छात्र और शिक्षक अपने स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से इस फेस्ट में अपना पंजीकरण करा सकेंगे. आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध है. यह कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक आईआईटी कानपुर में चलेगा.