कानपुर: आईआईटी कानपुर कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार सहयोग दे रहा है. IIT द्वारा अब तक कई मेडिकल उपकरण बनाए गए हैं जो इलाज में काफी कारगर साबित हुए हैं. आईआईटी कानपुर अब लोगों को संक्रमण के बारे में जानकारी पहुंचाएगा. दरअसल, आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रो. राजेश रंजन और प्रो. महेंद्र वर्मा ने एक वेबसाइट तैयार की है. जो मौसम की तरह ही संक्रमण का भी हाल बताएगी. कोई भी व्यक्ति संक्रमण के किस हाल में है. आगे क्या होने वाला है. इसका पूर्व अनुमान भी वेबसाइट के द्वारा पता चल सकेगा.
संक्रमण का हाल बताएगी वेबसाइट
कोरोना की दूसरी लहर से देश बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. महामारी को लेकर लोगों ने तैयारियां नहीं की थी. संक्रमण इतना ज्यादा फैलेगा. इसका किसी को अनुमान नहीं था, लेकिन अब आईआईटी कानपुर ने आम लोगों तक संक्रमण के बारे में सही जानकारी पहुंच सके. इसके लिए एक वेबासाइट तैयार की है. जो हर जिले के हिसाब से संक्रमण का हाल बताएगी.
आईआईटी कानपुर के प्रो. राजेश रंजन व प्रो.महेंद्र वर्मा ने देशभर के प्रदेशों में जिलेवार रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार ही कोरोना वायरस के हालात वर्तमान स्थिति और आगे क्या होगा यह सब भी ग्राफ के जरिए वेबसाइट में दर्शाया गया है. अभी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों का हाल यह वेबसाइट बताएगी. इनमें मुख्य रूप से कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली शामिल है. IIT के वैज्ञानिकों ने https://covid19-forecast.org बनाई है. इसमें जिस प्रकार से मौसम की वेबसाइट में वर्तमान स्थिति और आगे का पूर्वानुमान लगाया जाता है. उसी प्रकार से संक्रमण के बारे में भी जानकारी होगी. 10 साइड में अभी जुलाई तक का डाटा उपलब्ध है. वेबसाइट में कब तक संक्रमण आएगा, कब तक बढ़ेगा और कब तक राहत मिलेगी. यह सारी जानकारियां उपलब्ध रहेगी.
इसे भी पढ़ें- ...जब 'कोरोना' ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किया सावधान